विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

ना थी इंडस्ट्री में कोई जान पहचान, ना आती थी भाषा फिर भी फिल्म करने को तैयार हो गई ये एक्ट्रेस

इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं और अब जल्द ही वो अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं. इनका ओटीटी डेब्यू नेटफ्लिक्स पर हो रहा है.

ना थी इंडस्ट्री में कोई जान पहचान, ना आती थी भाषा फिर भी फिल्म करने को तैयार हो गई ये एक्ट्रेस
कृति खरबंदा को फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल पूरे हो चुके हैं
Social Media
नई दिल्ली:

जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने साउथ सिनेमा से अपनी शुरुआत की और आज नामी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अब जल्द ही वो नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज राणा नायडू के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. अब इससे पहले कि आप उन्हें इस पॉपुलर वेब सीरीज में देखें हम याद करते हैं उनके शुरुआती दिन कि कैसे भाषा ना जानते हुए भी साउथ की फिल्म में काम करने से उन्हें कोई घबराहट नहीं हुई. कृति ने 2009 में सुमंत के साथ तेलुगु फिल्म बोनी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 

दक्षिण भारतीय सिनेमा में कोई एक्सपीरियंस या भाषा का ज्ञान न होने के चलते, एक अनजान इंडस्ट्री में एंट्री करना एक बड़ी छलांग थी. लेकिन कृति ने चुनौती को शालीनता से एक्सेप्ट किया, भाषाई और सांस्कृतिक अंतरों के बावजूद खुद को आर्ट में डुबो दिया. उनकी कोशिशें कामयाब हुईं, खासकर कन्नड़ ब्लॉकबस्टर गुगली (2013) में उनके किरदार के साथ, जहां उनके नैचुरल अट्रैक्शन और इमोश्नल परफॉर्मेंस ने उन्हें साउथ में एक घरेलू नाम बना दिया.

साउथ में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में एंट्री

ऐसे समय में जब कृति ने पहले से ही कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में एक स्टेबल फैन बेस बना लिया था. उन्होंने बॉलीवुड में जाने का बोल्ड फैसला लिया. एक ऐसा कदम जिसका मतलब था कि और भी ज्यादा कॉम्पिटीशन के बीच दोबारा से एक नई शुरुआत करना. राज:रीबूट (2016) में उनकी हिंदी शुरुआत कोई आम फिल्म नहीं थी. यह एक सफल हॉरर फ्रैंचाइजी को रीवाइव करने के दबाव के साथ आई थी. 

सेफ खेलने के बजाय कृति ने शुरू से ही हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा जैसी जॉनर के मिक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया. इस रिस्क ने तुरंत स्टारडम की गारंटी नहीं दी, लेकिन इसने उन्हें एक ऐसी फिल्मोग्राफी दी जिसमें एक वैरायटी थी और एक एक्ट्रेस के तौर पर क्रेडिबिलिटी हासिल करने में मदद की. अब वह थ्रिलर राणा नायडू सीजन 2 के साथ अपने सबसे मचअवेटेड ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं. यहां उन्होंने एक डार्क, जटिल और लेयर्ड किरदार निभाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com