विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2024

70s के इस सुपरस्टार का ऐसा स्टारडम कि लॉटरी निकाल कर करते थे फिल्में, प्रोड्यूसर्स की लगी रहती थी लाइन

70 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना एक वक्त में प्रोड्यूसर के लिए सबसे ज्यादा डिमांड में थे. उनको लॉटरी से तय करना पड़ता था कि वो किसकी फिल्म करेंगे.

70s के इस सुपरस्टार का ऐसा स्टारडम कि लॉटरी निकाल कर करते थे फिल्में, प्रोड्यूसर्स की लगी रहती थी लाइन
राजेश खन्ना का था ऐसा स्टारडम कि लॉटरी निकाल कर करते थे फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी सुपरस्टार की बात होती है तो इंडस्ट्री के सबसे पहले सुपरस्टार का जिक्र होना लाजमी है. सबसे पहले सुपरस्टार के तौर पर राजेश खन्ना का नाम लिया जाता है. अपने दौर में एक साथ ढेर सारी सुपरहिट फिल्म देकर राजेश खन्ना इंडस्ट्री का हॉट केक बन गए थे. ये वो दौर था जब राजेश खन्ना फिल्म की सक्सेस की गारंटी बन चुके थे और उनको साइन करने के लिए प्रोड्यूसर की लाइन लगती थी. कई फिल्मों में राजेश खन्ना की को स्टार रह चुकी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने.

जब अरुणा ईरानी ने राजेश खन्ना की स्टारडम का किस्सा बताया

अरुणा ईरानी ने इंडियन आइडल रियलिटी शो में बतौर मेहमान शिरकत की थी. उनके साथ बीते जमाने की एक्ट्रेस बिंदु जी भी मौजूद थीं. बातचीत के दौरान अरुणा जी ने अपने वक्त में राजेश खन्ना के स्टारडम को लेकर एक रोचक किस्सा लोगों के साथ शेयर किया. उन्होंने कहा कि उस दौर में बस राजेश खन्ना का ही जलवा चलता था. एक बार वो राजेश खन्ना के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं कि वहां राजेश खन्ना को साइन करने के लिए एक साथ छह- सात प्रोड्यूसर आ गए. राजेश खन्ना को समझ में नहीं आ रहा था कि वो किसको मना करें और किसकी फिल्म के लिए हामी भरें.

तब राजेश खन्ना ने निकाला ये रास्ता 

तब काका ने कहा कि ऐसा करो सब लोग शाम के वक्त चेंबूर में आ जाओ. वहां मैं शूटिंग कर रहा हूं, वहीं मिलकर तय कर लेंगे. तय समय पर वहां सभी प्रोड्यूसर्स  आ गए और अरुणा खुद वहां मौजूद थी. तब राजेश खन्ना ने कहा कि मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहता हूं. ऐसे में किसकी फिल्म की जाए, ये तय करना काफी मुश्किल होगा. इसलिए काका ने लॉटरी के जरिए नाम निकालने की बात कही. बाकायदा सभी लोगों के नाम पर्ची पर लिखे गए और लॉटरी निकाली गई. लॉटरी में किस्मत से बप्पी दा का नाम निकला और राजेश खन्ना ने उनकी फिल्म करने के लिए हामी भर दी. अरुणा ने कहा कि वो खुद वहां मौजूद थी और राजेश खन्ना का स्टारडम देखकर वो वाकई हैरान हो गई थी.

उस दौर में राजेश खन्ना की थी जबरदस्त मांग 
आपको बता दें कि सुनहरे दौर में बॉलीवुड में राजेश खन्ना ने इतनी सक्सेस पाई कि उनके आस पास के हीरो उनके आगे ठहर नहीं पाते थे. हर प्रोड्यूसर बस राजेश खन्ना को ही साइन करना चाहता था. लोगों और खासकर लड़कियों में राजेश खन्ना को लेकर ऐसी दीवानगी थी कि वो उनकी कार को चूम चूम कर लिपस्टिक से लाल कर डालती थी. आराधना, आनन्द, दो रास्ते, हाथी मेरे साथी, कटी पतंग, दाग, रोटी, राज 2, अमर प्रेम,दुश्मन, मेरे जीवन साथी, आपकी कसम, नमक हलाल, बावर्ची, आन मिलो सजना, सच्चा झूठा, अंदाज, आवाज, इत्तिफाक, मेहबूब की मेहंदी जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में राजेश खन्ना की जबरदस्त एक्टिंग देखी गई और ये फिल्में आज भी जमकर देखी जाती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com