विज्ञापन

2024 की ये हैं 5 सबसे खराब फिल्में, इनमें चार साउथ और सिर्फ एक बॉलीवुड की फिल्म

2024 में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्में आईं. कई खामोशी से गईं तो कई छा गईं. हम यहां ऐसी 5 फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जो जोर-शोर से आईं लेकिन चित हो गईं. इस लिस्ट में साउथ की फिल्में ज्यादा रही हैं.

2024 की ये हैं 5 सबसे खराब फिल्में, इनमें चार साउथ और सिर्फ एक बॉलीवुड की फिल्म
2024 की 5 सबसे खराब फिल्में
नई दिल्ली:

साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है. इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्में रिलीज हुईं. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े तो कई फिल्में ऐसी भी रहीं जिनकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं था. इन फिल्मों का प्रमोशन बहुत ही जोर-शोर के साथ किया गया और इनका बजट भी कई सौ करोड़ में था. आईएमडीबी की रेटिंग के आधार पर यहां पांच ऐसी फिल्मों की लिस्ट दी जा रही है जो ना तो दर्शकों के दिलों में आई और ना ही दिमाग में. दिलचस्प यह है कि टॉप फाइव की इस लिस्ट में साउथ की चार फिल्में शामिल हैं.

2024 की सबसे खराब 5 फिल्में 

1. मार्टिन
मार्टिन कन्नड़ भाषा की थ्रिलर फिल्म है जिसे एपी अर्जुन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. लगभग 100 करोड़ की ये फिल्म सिर्फ 25 करोड़ रुपये ही कमा सकी. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 2.4 है. 

ये भी पढ़ें: 200 करोड़ बजट, प्रभास, धनुष और अक्षय कुमार का कैमियो, इसी फिल्म से 64 साल के साउथ सुपरस्टार का धांसू लुक रिलीज

2. डबल इस्मार्ट
राम पोथिनेनी, संजय दत्त और काव्या थापर की फिल्म डबल इस्मार्ट 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई. डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की फिल्म ने पूरी तरह निराश किया. 90 करोड़ का बजट था और कमाई हुई सिर्फ 18 करोड़. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 2.9 है. 

3. बड़े मियां छोटे मियां
अली अब्बास जफर निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आए. इतनी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद 350 करोड़ रुपये की फिल्म सिर्फ 102 करोड़ ही कमा सकी. आईएमडीबी पर इसे 3.8 की रेटिंग मिली है.

4. इंडियन 2
कमल हासन की इस फिल्म का बजट लगभग 200-300 करोड़ रुपये था. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया. लेकिन कमजोर कहानी और निर्देशन से फिल्म बुरी तरह पिटी. कमाई सिर्फ 150 करोड़ रुपये की रही. आईएमडीबी पर इसे 3.9 की रेटिंग मिली है.

ये भी पढ़ें: इस फिल्म का ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह, 24 घंटों में बना दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया हॉरर मूवी ट्रेलर

5. कंगुवा
2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक थी कंगुवा. जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया और इसमें सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल नजर आए. लेकिन फिल्म नहीं चल सकी. लगभग 350 करोड़ रुपये की फिल्म 106 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म को आईएमडीबी पर 4.8 की रेटिंग मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: