विज्ञापन

200 करोड़ बजट, प्रभास, धनुष और अक्षय कुमार का कैमियो, इसी फिल्म से 64 साल के साउथ सुपरस्टार का धांसू लुक रिलीज

साउथ की एक फिल्म आ रही है जिसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म में प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सितारों के कैमियो है. फिल्म से 64 साल के एक्टर की धांसू झलक रिलीज की गई है.

200 करोड़ बजट, प्रभास, धनुष और अक्षय कुमार का कैमियो, इसी फिल्म से 64 साल के साउथ सुपरस्टार का धांसू लुक रिलीज
200 crore budget Movie: साउथ के इस एक्टर का खतरनाक लुक
नई दिल्ली:

तेलुगु फिल्म कनप्पा में किराटा बने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का नया और धांसू लुक सामने आया है. इस कैरेक्टर पोस्टर को देखकर फिल्म ने बज क्रिएट कर दिया है और फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार करने लगे हैं. माइथोलॉजिकल फिल्म कनप्पा के टीजर ने धूम मचा दी थी क्योंकि इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास जैसे बड़े सितारे दिखाई दिखेंगे. सोमवार को मेकर्स से फिल्म में अहम किरदार निभा रहे सितारों के कैरेक्टर के फर्स्ट लुक जारी किए तो फैंस क्रेजी हो गए. मोहनलाल को इस फिल्म में किराटा के रोल में दिखाया गया है जो पुष्पास्त्र का मास्टर है. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में काजल अग्रवाल, जोसिता अनोला और विष्णु मंचू जैसे बड़े सितारे भी दिखाई देंगे. विष्णु मंचू ने फिल्म का टीजर इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया था. फिल्म को तेलुगु के साथ साथ हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.

कनप्पा में अक्षय कुमार कैमियो में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वह भगवान शिव का रोल फिल्म में करेंगे. हालांकि मोहनलाल और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के होने के बावजूद विष्णु मंचू इस फिल्म के लीड हीरो हैं जो फिल्म में भगवान शिव के भक्त बने हैं. फिल्म की कहानी वायु लिंगम को चुराने के मामले से जुड़ी है. कुछ लोग वायु लिंगम चुराने की कोशिश करते हैं और शिव भक्त कनप्पा इस चोरी को रोक कर अपराधियों को दंडित करता है. इससे पहले रिलीज हो चुके टीजर में सभी सितारों की झलक दिखी थी और कुछ एक्शन सीन भी लोगों को काफी पसंद आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com