विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

जल्द रिलीज हो रहा है फिल्म बह्मास्त्र का नया गाना देवा-देवा, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली झलक

फिल्म में लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्रह्मास्त्र के नए गाने 'देवा देवा' का टीजर साझा किया है. फैंस अभी से इस गाने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं.

जल्द रिलीज हो रहा है फिल्म बह्मास्त्र का नया गाना देवा-देवा, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली झलक
फिल्म ब्रह्मास्त्र का दूसरा गाना जल्द आएगा सामने
नई दिल्ली:

अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है. फिल्म का पहला गाना केसरिया काफी पॉपुलर हुआ और वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना भी जल्द रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ब्रह्मास्त्र के नए गाने 'देवा देवा' का टीजर साझा किया है. फैंस अभी से इस गाने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं.

आलिया ने शेयर की 'देवा-देवा' गाने की झलक

आलिया भट्ट ने देवा-देवा गाने की झलक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रोशनी आ रही है, देवा देवा गीत 8 अगस्त को रिलीज किया जाएगा'. इसके पहले रिलीज हुआ फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया काफी पॉपुलर हुआ है. जहां केसरिया एक रोमांटिक गाना है, वहीं देवा-देवा में आध्यात्म की झलक दिखती है. गाने के टीजर में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर, आलिया से किसी दिव्य शक्ति और रोशनी की बात करते हैं, आलिया पूछती हैं कि ये रोशनी तुम्हें कहा दिखती है, इसके बाद गाना शुरू होता है.

ये स्टार्स भी आएंगे नजर
देवा-देवा गाने को लेकर अभी से फैंस में उत्सुकता देखी जा रही है. आलिया भट्ट ने जैसे ही गाने की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, इस पर लाइक्स की बाढ़ सी आ गई. महज शुरुआती 20 मिनटों में इस पोस्ट पर 1 लाख से अधिक लाइक्स आ गए. बता दें कि रणबीर कपूर फिल्म में शिवा के मुख्य किरदार में नजर आएंगे, जबकि आलिया भट्ट ईशा के रोल में दिखेंगी. आलिया और रणवीर की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे, फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

 

VIDEO: फिल्म 'सीता रामम' के हीरो दुलकर सलमान बोले- 'मणिरत्नम के साथ काम करना आईआईटी...'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deva-Deva From The Film Brahmastra, Alia Bhatt, ब्रह्मास्त्र देवा देवा सॉन्ग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com