
हॉरर फिल्म का आजकल लोगों को बहुत ज्यादा क्रेज है. अब सबसे ज्यादा डरा देने वाली हॉरर फिल्म नए पार्ट के साथ वापस आ गई है. एक बार फिर भूत वापस लौट रहे हैं और उसे देखकर जो हालत खराब होने वाली है उसका अंदाजा ट्रेलर से ही लगाया जा सकता है. द कॉन्ज्यूरिंग सीरीज का आखिरी पार्ट आने वाला है. इस सीरीज के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं और सभी हिट रहे हैं. अब द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
कैसा है ट्रेलर
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत आम लोगों से होती है. जासूसों के इंटरव्यू होते हैं. जिसमें दिखाया गया है कि शैतान पेंसिलवेनिया वहां पहुंच गया है और बुरी शक्तियां उसमें घुस गई हैं और उसे ही अपना घर बना लिया है. 8 लोगों के साथ घर में अलग-अलग घटनाएं हो रही हैं. इन लोगों को साए महसूस हो रहे हैं. लोग उन्हें पागल साबित करने की कोशिश करते है लेकिन एक महिला उनका साथ देती है और कहती है कि घर में बुरी शक्तियों का वास है. अब आगे क्या होने वाला है उसके लिए तो फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा.
कब होगी रिलीज
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर देखकर हॉरर फिल्म के फैंस ने अभी से सिनेमाघर में फिल्म देखने की प्लानिंग कर ली है. बता दें इस फिल्म को माइकल चाव्स ने डायरेक्ट किया है. द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स वॉरेन के ट्रू लाइफ इन्वेस्टीगेशन पर आधारित है. फिल्म का आखिरी पार्ट है तो लोगों को इसका ज्यादा इंतजार था. इस सीरीज का पहला पार्ट 2013 में आया था. उसके बाद से जितने भी पार्ट आए हैं वो सुपरहिट रहे हैं.
गौरतलब है कि द कॉन्ज्यूरिंग एक फ्रेंचाइज है, जिसका पहला पार्ट 2013 में द कॉन्ज्यूरिंग आया था. इसके बाद 2014 में एनाबेल, 2016 में द कॉन्ज्यूरिंग 2, 2017 में एनाबेल क्रिएशन, 2018 में द नन, 2019 में एनाबेल कम्स होम, 2021 में द कॉन्ज्यूरिंग द डेविल मेड मी डू इट और 2023 में द नन आई थी. इस फिल्म का कुल बजट 1817 करोड़ रुपए था. जबकि इन फिल्मों ने 17400 करोड़ की कमाई हासिल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं