तलपती विजय की लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ पार कर चुका है. वहीं वर्ल्डवाइड लियो ने 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस का खूब प्यार फिल्म को मिलता दिख रहा है, जिसके चलते आने वाले दिनों में फिल्म कितना कमाई करेगी इसका इंतजार सभी कर रहे हैं. लेकिन केवल लियो ही नहीं विजय तलपती की एक और फिल्म है, जो कोरोना के बाद मंदी में रिलीज होने के बाद भी 135 करोड़ के बजट से ज्यादा कमाई कर बैठी थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करके हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई.
नहीं पहचाना यह फिल्म मास्टर है, जो 13 जनवरी 2021 में रिलीज हुई थी, जो कि कोरोना के बाद काफी मंदी का समय था. वहीं प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म का बजट 135 करोड़ था, जिसने दुनियाभर में 220 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. इतना ही नहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फिल्म के डायरेक्टर भी लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज थे. जबकि अहम रोल में विजय सेतुपती और मालविका मोहनन थी.
इसके बाद विजय तलपती की साल 2022 में बीस्ट और साल 2023 की शुरुआत में वरिसू आई, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. जबकि लियो बॉक्स ऑफिस पर गदर काटती हुई दिख रही है. विजय तलपती की लियो ने जहां एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है तो वहीं रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही कहता दिख रहा है. फैंस का भी जोश सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है, जो कि देखने लायक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं