विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर खोला अपनी लव लाइफ का राज, बताया इस एक्टर को कर रही हैं डेट

तमिल सिनेमा के बेहद फेमस एक्टर गौतम कार्तिक और एक्ट्रेस मंजिमा मोहन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ रोमांटिक तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अपने रिलेशनशिप की जानकारी दी.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर खोला अपनी लव लाइफ का राज, बताया इस एक्टर को कर रही हैं डेट
गौतम और मंजिमा एक दूसरे को कर रहे हैं डेट
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा के बेहद फेमस एक्टर गौतम कार्तिक और एक्ट्रेस मंजिमा मोहन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ रोमांटिक तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अपने रिलेशनशिप की जानकारी दी. सोमवार को सोशल मीडिया पर गौतम ने मंजिमा के साथ ली गई कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की. वहीं मंजिमा ने भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए गौतम के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं.

मंजिमा मोहन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गौतम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तीन साल पहले, जब मैं पूरी तरह से खो गई थी, तब आप मेरे जीवन में एक ऐंजल की तरह आए. आपने जीवन कैसे जिया जाता है, इसके प्रति मेरा नजरिया बदला और मुझे यह महसूस करने में हेल्प की कि मैं कितनी लकी हूं. हर बार जब भी मैं बुरा महसूस करती हूं, तो आप मुझे संभालते हैं'. मंजिमा ने आगे लिखा, ‘आपने मुझे अपनी खामियों को स्वीकार करना और खुद को संभालना सिखाया है..आप है और हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे'.

गौतम कार्तिक ने मंजिमा के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ‘आप मेरे बुरे दौर में भी मेरे साथ खड़ी रहीं और कभी भी मेरे ऊपर अपना विश्वास कम नहीं होने दिया. मुझे यकीन है जब तक आप मेरे साथ हो, मैं किसी भी परिस्थिति से निपट सकता हूं. मैं तुम्हारे साथ अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकता.' गौतम के इस पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो दोनों अब जल्द ही अपने रिश्तों को नया नाम दे सकते हैं यानी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Bollywood Gold: जब चारों दिशाओं में गूंजा Pankaj Udhas का ये गाना

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Actor Gautam Karthik And Actress Manjima Mohan, Actor Gautam Karthik And Actress Manjima Mohan Relationship, एक्टर गौतम कार्तिक और एक्ट्रेस मंजिमा मोहन, Gautam Karthik, Manjima Mohan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com