विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

'ड्रीम गर्ल 2' पर चार दिन में ही लग गया सुपर फ्लॉप का ठप्पा, जानें इस एक्टर ने क्या दिया कलेक्शन और क्यों दिया यह टैग

Dream Girl 2 Super Flop: 'ड्रीम गर्ल 2' पर रिलीज के चार दिन के अंदर ही संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इस बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक ने तो इसे सुपर फ्लॉप तक बता डाला है.

'ड्रीम गर्ल 2' पर चार दिन में ही लग गया सुपर फ्लॉप का ठप्पा, जानें इस एक्टर ने क्या दिया कलेक्शन और क्यों दिया यह टैग
Dream Girl 2 Super Flop: इस एक्टर-क्रिटिक ने ड्रीम गर्ल 2 को बताया सुपर फ्लॉप
नई दिल्ली:

Dream Girl 2 Super Flop: ड्रीम गर्ल 2 सुपर फ्लॉप. ये हमारा कहना नहीं है. बल्कि आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म के चार दिन के कलेक्शन के आने पर एक मशहूर फिल्म क्रिटिक और एक्टर द्वारा किया गया ट्वीट है. इस तरह 'ड्रीमगर्ल' फिल्म ने जहां 2019 में पूजा के साथ धूम मचा डाली थी, वही ड्रीम गर्ल 2 कमजोर कंटेंट की वजह से बॉक्स ऑफिस पर हांफती नजर आ रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर चार दिन में सिर्फ 41.25 करोड़ रुपये कमाने का आंकड़ा सामने आया है. यही नहीं, देशद्रोही फेम एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है और इस सुपर फ्लॉप बताया है. 

कमाल आर खान उर्फ केआरके ने 'ड्रीम गर्ल 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर किए गए अपने ट्वीट में कहा है, 'ड्रीम गर्ल 2 का सोमवाल का पूरे भारत में किया गया बिजनेस. पीवीआर और आईनॉक्स में 2 करोड़ रुपये. पूरे भारत में लगभग चार करोड़ रुपये. अभी तक का कुल कलेक्शन 37.25 करोड़ में चार करोड़ रुपये जोड़ें तो 41.25 करोड़ रुपये. ये तो सुपरफ्लॉप हो गई.' ड्रीम गर्ल 2 का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है.  (ट्वीट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कमाल आर खान यानी केआरके के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक कमेंट आया है कि सर रहने दो क्यों खोपड़ा खर्च कर रहो हो ऐसी मूवी पर. प्लीज इसे छोड़ दो. सुझाव यह है कि जान मूवी पर वीडियोज बनाओ या कुछ इंटरनल इन्फॉर्मेशन के साथ की फर्स्ट डे कलेक्शन क्या प्रेडिक्टेड रहेगा. संजू बाबा का रोल क्या है...कुछ ऐसा...इंतजार रहेगा. इस तरह केआरके से फैन्स एसआरके की फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com