विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

सनी लियोनी ने जेट एयरवेज की उड़ानों में देरी की शिकायत की, कहा- मेरी नींद बर्बाद हुई

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने शुक्रवार को ट्विटर पर जेट एयरवेज की चार उड़ानों के इस सप्ताह देर होने की शिकायत की.

सनी लियोनी ने जेट एयरवेज की उड़ानों में देरी की शिकायत की, कहा- मेरी नींद बर्बाद हुई
सनी लियोनी (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने शुक्रवार को ट्विटर पर जेट एयरवेज की चार उड़ानों के इस सप्ताह देर होने की शिकायत की. उन्होंने ट्वीट किया, 'सच में जेट एयरवेज हर रोज इस तरह से देर कर रहा है. पूरे सप्ताह हवाई जहाज में थी और सामान्यत: हर रोज एक उड़ान जेट एयरवेज की थी' हर दिन उन्होंने कम से कम एक घंटे की देरी की. मेरी सप्ताह की नींद बर्बाद हुई. कुछ किया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें - 'तेरा इंतजार' के सेट पर सनी लियोनी की ये इच्छा पूरी नहीं कर पाए सलमान खान

वहीं उनके पति वेबर ने पोस्ट किया कि उन्हें कंपनी से कॉल आया था और उनके द्वारा इसके लिए हवाई अड्डे को जिम्मेदार बताया जा रहा था. बता दें कि पिछले महीने जेट एयरवेज के पायलटों की तीन सप्ताह चली हड़ताल से उसकी समय सारिणी बुरी तरह प्रभावित हुई है. 

VIDEO: बॉलीवुड में शुरू-शुरू में थोड़ी परेशानी हुई : सनी लियोनी(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: