विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

सनी लियोन ने कर लिया है फैसला, जिस मुश्किल में फंसी थीं वो उसमें नहीं फंसने देंगी आपको, इस तरह देंगी Tips

सनी लियोन हमेशा कुछ नया करने में यकीन करती हैं, और अब फिर वे कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही हैं. पहले उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ बॉलीवुड में कदम रखा और कई फिल्में की.

सनी लियोन ने कर लिया है फैसला, जिस मुश्किल में फंसी थीं वो उसमें नहीं फंसने देंगी आपको, इस तरह देंगी Tips
सनी लियोन
नई दिल्ली: सनी लियोन हमेशा कुछ नया करने में यकीन करती हैं, और अब फिर वे कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही हैं. पहले उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ बॉलीवुड में कदम रखा और कई फिल्में की. सनी लियोन ने कई स्पेशल सॉन्ग भी किए और वे सुपरहिट रहे. यही नहीं, अब वे एक आन्ट्रप्रेन्योर भी बन गई हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना ब्रांड 'स्टारस्टक' लॉन्च किया था, और बताया जा रहा है कि इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई कि यह आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.  लेकिन उन्होंने इस समस्या से निबटने का सॉल्यूशन भी निकाल लिया है.

शहनाईवादक बिस्मिल्लाह खान थे इस एक्ट्रेस के दीवाने, कुलसुम की खाते थे कचौड़ियां

सनी लियोन ने एक और नया कदम उठाया है, और जल्द ही वो अपनी नए मेकअप एप्लिकेशन को डिजिटल प्लेटफार्म पर लांच करेंगी,  इतना ही नहीं वो अपनी इस ऐप से सभी को मेकअप ट्यूटोरियल के साथ-साथ रियल फेस टाइम गाइड भी करेंगी. सनी का कहना, "मेरे दिमाग में ये सभी बातें बहुत लंबे समय से चल रही थीं, और मैं खुद भी मेकअप  खरीदते समय बहुत कन्फ्यूज होती हूं, कौन-सी लिपस्टिक्स कौन-सा शेड और कौन-सा आई लाइनर मेरे  फेस पर सूट करेगा. यह हम लड़कियों के लिए दिक्कत वाली बात होती है. लेकिन ये एप्लीकेशन लड़कियों के मेकअप से जुड़ी हर परेशानी का हल होगी.

बॉलीवुड में शुरू-शुरू में थोड़ी परेशानी हुई : सनी लियोनी 



हार्दिक पंड्या के एड शूट पर दिखीं एली अवराम, देखें कुछ वायरल Photos & Video

एप्लीकेशन के साथ-साथ सनी खुद भी जल्द ही अपकमिंग साउथ इंडियन फिल्म और उनकी खुद की बायोपिक की  शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com