सनी लियोन बनीं 'मिसेज इंडिया', बिना घड़ी के हुईं गायब तो बोलीं- मोगैंबो खुश होगा क्या...देखें Video

सनी लियोन (Sunny Leone) अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए हमेशा कुछ नया लेकर आती हैं. सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

सनी लियोन बनीं 'मिसेज इंडिया', बिना घड़ी के हुईं गायब तो बोलीं- मोगैंबो खुश होगा क्या...देखें Video

सनी लियोन (Sunny Leone) का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • सनी लियोन का वीडियो हुआ वायरल
  • बिना घड़ी के गायब हुईं सनी लियोन
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
नई दिल्ली:

सनी लियोन (Sunny Leone) अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए हमेशा कुछ नया लेकर आती हैं. सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम (Sunny Leone Instagram) एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गायब होती नजर आ रही हैं. जी हां, बिल्कुल मिस्टर इंडिया स्टाइल में. लेकिन सनी लियोन को गायब होने के लिए किसी घड़ी की जरूरत नहीं है बल्कि वह एक रिंग के जरिये गायब हो रही हैं. सनी लियोन के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बॉलावुड एक्ट्रेस सनी के इस वीडियो पर फैन्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए क्रिकेट एंथम लाए अली जफर, बोले- मेला लूट लिया...देखें Video

सनी लियोन (Sunny Leone Video) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अब मुझे गायब होने के लिए किसी घड़ी की जरूरत नहीं रही. सनी लियोन मिसेज इंडिया...मोगैंबो खुश होगा क्या.' सनी का यह टिकटॉक वीडियो है जिसमें वह ऐप के इस्तेमाल के जरिये इस तरह के करतब करती नजर आ रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस के इस वीडियो को लगभग चार लाख बार देखा जा चुका है.

खेतों में ट्रैक्टर लेकर निकले धर्मेंद्र, बोले- फसल मैं, चट्टानों पर भी बो दूंगा...

बता दें कि सनी लियोन (Sunny Leone) ने 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद सनी कई स्पेशल सॉन्ग्स में भी नजर आई हैं. फिल्म 'रईस' में उन्होंने 'लैला' सॉन्ग से खूब धमाल मचाया था. अब वह जल्द ही अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' (Kokokola), 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' में जलवे बिखेरती दिखाई देंगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...