
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की हर अदा निराली होती है. सोशल मीडिया पर अपने अलग अंदाज से एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और नए-नए वीडियो से फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. सनी लियोन (Sunny Leone) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी लियोन नए अंदाज में घर में पोछा लगाती नजर आ रही हैं. वो कभी डांस कर रही हैं तो कभी गाना गाते हुए घर की सफाई कर रही हैं. उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है.
सनी लियोन (Sunny Leone) के इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के साथ प्रैंक करने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने वीडियो में दिखाया था कि वह अपने पति के साथ प्रैंक करने के लिए उंगली कटने का नाटक करेंगी. इसी तरह सनी ने अपनी दो उंगली मोड़कर स्लेप पर रखी और अपने पति को आवाजें लगानी शुरू कर दीं, साथ ही यह भी जताया कि उनकी उंगलियां कट चुकी हैं. जैसे ही उनके पति वहां आए, सनी लियोन को देखकर उनकी हालत खराब हो गई. हालांकि, एक्ट्रेस ने आखिर में बता दिया कि यह केवल एक प्रैंक था.
सनी लियोन (Sunny Leone) ने 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई स्पेशल सॉन्ग्स में भी नजर आई हैं. खासकर फिल्म रईस में उन्होंने लैला सॉन्ग से खूब धमाल मचाया था. अब वह जल्द ही अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' (Kokokola), 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' में जलवे बिखेरती दिखाई देंगी. बता दें कि सनी लियोन की लोकप्रियता बिग बॉस में आने के बाद बढ़ती चली गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं