विज्ञापन

जाट मूवी के लिए सनी देओल नहीं थे पहली पसंद, तो फिर कौन?

जाट मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. लेकिन आप जानते हैं सनी देओल से पहले ये फिल्म इस सुपरस्टार को ऑफर हुई थी.

जाट मूवी के लिए सनी देओल नहीं थे पहली पसंद, तो फिर कौन?
सनी देओल से पहले इस सुपरस्टार को ऑफर हुई थी जाट
नई दिल्ली:

जाट मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म दर्शकों को पसंद आई और सनी देओल के ढाई किलो के हाथ को खूब पसंद भी किया गया. लेकिन आप जानते हैं फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के लिए सनी देओल पहली पसंद नहीं थे. वह इस फिल्म के लिए साउथ एक दूसरे सुपरस्टार को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आखिर में ये फिल्म सनी देओल के पास आई. फिर फिल्म इतनी पसंद की गई कि जाट 3 का भी ऐलान कर दिया गया है. अब सवाल यह उठता है कि जाट के लिए अगर सनी देओल पहली पसंद नहीं थे तो पहली पसंद कौन से सुपरस्टार थे?

जाट मूवी के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने नया खुलासा किया है. एक्स पर गुलटे एकाउंट से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें गोपीचंद ने बताया है कि उन्होंने क्रैक की सफलता के बाद नंदमूरी बालकृष्ण (एनबीके) के साथ जाट की योजना बनाई थी और अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी भी दे दी थी. हालांकि, अखंडा की जबरदस्त सफलता के बाद एनबीके को लगा कि दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, और एक फैक्शन बेस्ड कहानी पर काम करना चाहते थे. इसी के साथ वीरा सिम्हा रेड्डी का जन्म हुआ और फिल्म हिट रही. 

वीरा सिम्हा रेड्डी 2023 में रिलीज हुई थी. एनबीके की इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस में एनबीके ने डबल रोल किया था और उनके साथ श्रुति हासन, वरलक्ष्मी शरतकुमार और हनी रोज जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस पोस्ट पर कई कमेंट आए हैं और एक शख्स ने लिखा है कि जाट की स्टोरी वीरा सिम्हा रेड्डी से लाख गुना अच्छी थी और जाट फिल्म भी इससे लाख दर्जे बेहतर थी. जाट का बॉक्स ऑफिस का सफर जारी है. जाट ने 80 करोड़ के बजट में 115 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com