
Sunny Deol Fees for Jaat: सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. सनी देओल की जाट में दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने फैन्स का दिल जीता है और उनके एक्शन के साथ ही दहाड़ ने फैन्स को पुराने सनी देओल की याद दिला दी है. सनी देओल की 'जाट' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन इस बीच सनी देओल की इस फिल्म के लिए फीस भी चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं सनी देओल ने 'जाट' के लिए कितनी फीस चार्ज की है.
सनी देओल ने 2023 में 'गदर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की थी, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए सनी देओल को आठ करोड़ रुपये बतौर फीस मिले थे. इसके बाद ही खबरें आईं कि सनी देओल ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है.
सनी देओल की 'जाट' के लिए पीस लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिल्म के लिए सनी देओल की फीस के तौर पर इस भारी-भरकम रकम का जिक्र आ रहा है. लेकिन इस तरह की जम्प हर किसी के बूते की बात भी नहीं है.
'जाट' की बात करें तो सनी देओल की इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और राम्या कृष्णन जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. अगर सनी देओल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और रामायण के नाम प्रमुखता से आते हैं. फिलहाल के लिए तो सबकी निगाहें जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं