विज्ञापन

वो फिल्म जिसने शाहरुख खान और सनी देओल को बना दिया था आपस में दुश्मन, 16 सालों तक एक दूसरे से नहीं की बात

सनी देओल और शाहरुख खान सिनेमा के बड़े सितारे हैं. दोनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. देश और दुनिया में दोनों की भारी फैन फॉलोइंग है. दोनों ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब दोनों के बीच एक फिल्म को लेकर तकरार बढ़ गई थी.

वो फिल्म जिसने शाहरुख खान और सनी देओल को बना दिया था आपस में दुश्मन, 16 सालों तक एक दूसरे से नहीं की बात
शाहरुख खान और सनी देओल बन गए थे दुश्मन
नई दिल्ली:

सनी देओल और शाहरुख खान सिनेमा के बड़े सितारे हैं. दोनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. देश और दुनिया में दोनों की भारी फैन फॉलोइंग है. दोनों ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब दोनों के बीच एक फिल्म को लेकर तकरार बढ़ गई थी. दोनों ने 16 साल तक एक दूसरे से बात नहीं. यह वाक्या दोनों के शुरुआती दिनों की है. जब दोनों ही सिनेमा इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए कोशिश कर रहे थे. 

जीहां वह फिल्म थी 1993 में आई डर. यश चोपड़ा की इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में जूही चावला, सनी देओल और शाहरुख खान लीड रोल में थे. डर, कई मायनों में शाहरुख खान के लिए एक सफल फिल्म रही.उन्होंने डर से एक साल पहले फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जहां वह दीवाना में रोमांटिक रोल में दिखे थे तो वहीं उन्होंने डर में एक एंटी-हीरो, सोशियोपैथ और एकतरफा प्रेमी का किरदार किया था. वह पूरी फिल्म में जूही चावला यानी किरण का पीछा करते दिखे. किरण के पति के रोल में थे सनी देओल. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख को उनके डार्क किरदार के लिए काफी सराहना मिली. वहीं सनी को लगा कि यश चोपड़ा की फिल्म के 'हीरो' के रूप में उन्हें किसी तरह वह पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे. 1993 में डर की रिलीज़ के बाद फिल्मफेयर पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने  कहा था, "मैं यश चोपड़ा के साथ फिर कभी काम नहीं करूंगा...वह अपने शब्दों पर कायम नही रहे ...मेरे पास उनके बारे में अच्छी यादें नहीं हैं..." मुझे उन पर भरोसा था... लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया...” बाद में सनी 2019 में इंडिया टीवी पर आप की अदालत में नजर आए. जहां उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपने झगड़े के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, लोगों ने फिल्म में मुझे पसंद किया...उन्हें शाहरुख खान भी बहुत पसंद आए थे... फिल्म के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह थी कि मुझे नहीं पता था कि वे खलनायक का महिमामंडन करेंगे... मैं हमेशा खुले दिल से और इंसान पर विश्वास करके फिल्मों में काम करता हूं...' मैं विश्वास के साथ काम करने में विश्वास रखता हूं... लेकिन इंडस्ट्री में कई लोग हैं... जो इस तरह से काम नहीं करते हैं...शायद इसी तरह वे अपना स्टारडम बनाए रखना चाहते हैं...

 
हालांकि हाल ही में दोनों के बीच सुलह हुई. शाहरुख ने अपने एक्स हैंडल पर आस्क एसआरके सेशन में खुलासा किया कि उन्होंने सनी की फिल्म गदर 2 देखी है और फिल्म काफी पसंद आई. वहीं ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में जब सनी से इस पर उनकी राय पूछी गई थी, तो उन्होंने कहा, ''शाहरुख खान ने फिल्म देखी. इससे पहले उन्होंने मुझे फोन किया था और फिल्म में मेरे काम की सराहना की थी. वह बहुत खुश था और उसने मुझसे कहा... तुम सच में इसके हकदार हो' और मैंने कहा धन्यवाद. फिर मैंने उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बेटे आर्यन खान से भी बात की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com