
सुनील ग्रोवर
अभिनेता सुनील ग्रोवर अपनी अलग शख्सियत के लिए जाने जाते हैं. उनकी कॉमेडी के लाखों दीवाने हैं. वह काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में दिग्गज कॉमेडियन फुटपाथ पर अपना भविष्य दिखाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएंगे 'डॉक्टर गुलाठी', इस मशहूर कॉमेडी शो में आएंगे नजर
मुर्गे ने एक सांस में लगाईं लंबी आवाज फिर लुढ़क कर हो गया ढेर, सुनील ग्रोवर ने वीडियो किया शेयर तो लोग बोले- अरिजीत सिंह का मुर्गा
'गुत्थी' बन कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सुनील ग्रोवर, एक्टर के लुक को देख फैंस बोले- 'केजीएफ चैप्टर 3 की हीरोइन'
सुनील ग्रोवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह फुटपाथ पर बैठकर एक तोते वालेज्योतिष से अपना भविष्य दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रोवर को ब्लैक ड्रेस के साथ सन ग्लासेस लगाए देखा जा सकता है. वहीं ज्योतिष अपने तोते के जरिए सुनील ग्रोवर का भविष्य बताता दिख रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि ज्योतिष का तोता सुनील ग्रोवर के भविष्य का एक कार्ड निकालकर ज्योतिष को देता है.
इसके बाद वह सुनील ग्रोवर को उनका भविष्य बताता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, 'उज्वल भविष्य.' सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, 'भाई कुछ समझ में आया.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सुनील जी हद है.' अन्य ने लिखा, 'पंडित जी क्या बोले सब आउट ऑफ कोर्स था मेरे लिए.' इसके अलावा और भी फैन ने सुनील ग्रोवर के वीडियो पर कमेंट किए हैं.