विज्ञापन

17 साल के थे सुनील शेट्टी जब 46 साल पुरानी इस फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन से हुई थी मुलाकात, बिग बी ने कहा था- ओए तुम कहां...

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं. उनसे मिलने के लिए बचपन से ही कलाकार खूब एक्साइटेड रहते थे. सुनील शेट्टी ने बचपन में अमिताभ बच्चन से मुलाकात की थी. जिसका किस्सा उन्होंने सुनाया था.

17 साल के थे सुनील शेट्टी जब 46 साल पुरानी इस फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन से हुई थी मुलाकात, बिग बी ने कहा था- ओए तुम कहां...
suniel shetty met amitabh bachchan: डॉन के सेट पर पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले थे सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कितने ही पॉपुलर ना हो जाए मगर उनकी हमेशा से अमिताभ बच्चन से मिलने की तमन्ना होती है. वो अपने किसी न किसी इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से मिलने की ख्वाहिश के बारे में बताते हैं. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने एक बार कौन बनेगा करोड़पति में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात कैसे अमिताभ बच्चन से हुई थी. बचपन में डॉन के सेट पर सुनील शेट्टी बिग बी से मिलने गए थे.

डॉन के सेट पर हुई मुलाकात

एक बार सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में गए थे. जहां पर सुनील शेट्टी ने अमिताभ बच्चन से पहली बार मिलने का किस्सा सुनाया था. सुनील शेट्टी ने बताया था- मैं जब आपसे पहली बार मिला था डॉन के सेट पर. आप मेरी बिल्डिंग मियांमार जहां मैं रहता था. वहां पर शूटिंग करने के लिए आए थे. एक सीन था शायद जिसमें आप जीनत अमान जी को पूल से निकालकर बचाते हैं. तब बाहर बहुत शोर-शराबा मच रहा था. वो लोग आपसे मिलने नहीं दे रहे थे.

सुनील शेट्टी ने सुनाया मजेदार किस्सा

सुनील शेट्टी ने कहा- आपने पहली बार कहा कि क्यों बच्चों को रोक रखा है, आने दो अंदर. हम 8-10 लड़के थे. सब अंदर आपके पास आ गए. आपसे बात कर रहे थे और अचानक से आपने कहा- ओए तुम कहां देख रहे हो, तुम मुझसे मिलने आए थे. क्योंकि वहां पर एक सीन शूट हो रहा था जिसमें जीनत जी लेटी हुईं थी और वो पूरी गीली थीं. सारे लड़के उन्हें देख रहे थे. मैं वो कभी नहीं भूल सकता हूं. उसके बाद हमने आपसे काफी देर बात की. आपने मुझे एक नंबर भी लिखकर दिया था. कहा था कभी उस तरफ जुहू की तरफ आओगे तो. सुनील शेट्टी की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: