विज्ञापन

सलमान खान के लिए बड़ी पनौती है संडे! दो साल बाद फिर करने जा रहे हैं वही गलती, सिकंदर की किस्मत दांव पर

सलमान खान सिकंदर की रिलीज के साथ एक बड़ी गलती करने जा रहे हैं. अगर बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी ऊंच नीच होती है तो ये साबित हो जाएगा कि संडे सलमान भाई के लिए बड़ी पनौती है.

सलमान खान के लिए बड़ी पनौती है संडे! दो साल बाद फिर करने जा रहे हैं वही गलती, सिकंदर की किस्मत दांव पर
सलमान खान की संडे पनौती!
नई दिल्ली:

किसी भी फिल्म की रिलीज डेट उसकी सक्सेस में एक अहम रोल निभाती है. कई बार एक सही तारीख आपको धांसू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक पहुंचा देती है तो वहीं एक गलत तारीक आपके लिए डिजास्टर साबित हो सकती है. फिलहाल हम रिलीज डेट की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सलमान खान की सिकंदर रिलीज होने जा रही है और इस बार फिर उन्होंने एक बड़ी पनौती को गले लगाया है. ये पनौती है संडे की जो कि पहले भी उन पर काफी भारी पड़ी है. 

क्या है ये संडे पनौती?

हम संडे यानी कि रविवार को पनौती इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी सलमान खान की ये फिल्म संडे को रिलीज हुई थी जो कि ज्यादा फायदा कमाने में कामयाब नहीं हो पाई थी. हम बात कर रहे हैं साल 2023 में आई टाइगर-3 की. सलमान खान की ये फिल्म हिट फ्रैंचाइजी की फिल्म थी. इसमें एक बार फिर कैटरीना कैफ उनके साथ थीं लेकिन ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने में कामयाब नहीं हो सकी. यूं तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 466.63 करोड़ रुपये कमाए लेकिन अगर बजट के हिसाब से देखें तो ये सौदा ज्यादा फायदे मंद नहीं रहा.

दरअसल टाइगर-3 का बजट ही 300 करोड़ था. ऐसे में आप देखें तो फिल्म बजट से केवल 166 करोड़ ही ज्यादा कमाई कर पाई. इसे आप बंपर फायदा कैटेगिरी में तो नहीं ही रख सकते. ये फिल्म संडे के दिन रिलीज हुई थी. अब सलमान खान की सिकंदर भी संडे के लिए रिलीज होने जा रही है. संडे के बाद पूरा हफ्ता वर्किंड डे से भरा है ऐसे में फिल्म को कितना फायदा होता है ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com