Anil Kapoor arrives at #Mumbai airport, chartered plane carrying mortal remains of #Sridevi to land shortly pic.twitter.com/raIx20n20h
— ANI (@ANI) February 27, 2018
Last respects to late actress #Sridevi will be paid at Celebrations Sports club in Mumbai between 9:30 am to 12:30 pm tomorrow, cremation will take place at Vile Parle Seva Samaj Crematorium after 3:30 pm
— ANI (@ANI) February 27, 2018
Sridevi Death: 'श्रीदेवी को नापंसद करती थीं उनकी सास, सरेआम मारा था पेट में घूंसा'
मालूम हो कि, शनिवार शाम फिल्म निर्माता और पति बोनी कपूर के साथ सरप्राइज डिनर डेट से पहले दुबई के होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स में श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई. इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है.
Dubai Public Prosecution has approved the release of the body of the Indian actress Sridevi to her family following the completion of a comprehensive investigation into the circumstances of her death.
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) February 27, 2018
Updates...
>> बोनी कपूर के बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर मंगलवार सुबह दुबई के लिए रवाना हुए थे. गल्फ न्यूज के मुताबिक, श्रीदेवी के सौतेले बेटे अर्जुन दुबई पहुंच चुके हैं.
Actor Arjun Kapoor left for Dubai, this morning, says Yash Raj Films' PRO, further added that, 'he has gone there to be with his father at the hotel while the formalities are being wrapped up and to oversee the return journey.' #Sridevi (File Pic) pic.twitter.com/nGDqXTc3tM
— ANI (@ANI) February 27, 2018
>> दुबई पुलिस इस मामले में होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स के स्टाफ और दूसरे लोगों से पूछताछ कर रही है.Sridevi's stepson and Bollywood actor Arjun Kapoor arrives in Dubai https://t.co/l9nVV5kyhk
— Gulf News (@gulf_news) February 27, 2018
>> दुबई पुलिस ने इस मामले में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का बयान दर्ज कर लिया है.
>> यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि दुबई पुलिस एक और 'मंजूरी' मिलने के बाद ही शव सुपुर्द कर सकती है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की 'मंजूरी' की जरूरत है. सूरी ने कहा, 'यह उनकी आंतरिक प्रक्रिया है. हम नहीं जानते.'
>> दुबई सरकार ने ट्विटर पर लिखा कि पुलिस ने मामला 'दुबई लोक अभियोजन' को सौंप दिया है जो इस तरह के मामलों में अपनायी जाने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा.
>> यूएई में भारत के एम्बैसेडर नवदीप सूरी ने श्रीदेवी की असमय मौत की वजहों को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कुछ ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है, श्रीदेवी की अचानक मौत में मीडिया की दिलचस्पी की बात समझी जा सकती है. लेकिन अटकलबाजी से कोई मदद नहीं मिलने वाली है. ध्यान रखें कि-
1. हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ये सुनिश्चित करने में लगे हैं कि पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत भेजा जा सका. हम काम कर रहे हैं.
2. हम श्रीदेवी के परिवारवालों और शुभचिंतकों के साथ नियमित संपर्क में हैं. हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं.
3. पिछले ऐसे मामलों के अनुभव से पता चलता है कि प्रक्रिया पूरी होने में 2-3 दिन का समय लगता है.
4. मौत का कारण पता लगाने का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए. अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
>> श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही उनके देवर और अभिनेता अनिल कपूर के घर बॉलीवुड सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे. रजनीकांत, कमल हासन, शाहरुख खान, वाहिरा रहमान, दीपिका पादुकोण, रेखा, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित समेत कई सेलेब्स को अनिल कपूर के घर के बाहर देखा गया.
#Mumbai: Latest visuals from outside Anil Kapoor's residence; mortals remains of #Sridevi yet to be brought from Dubai to Mumbai. pic.twitter.com/JY6ETvWI7v
— ANI (@ANI) February 27, 2018
Veteran actor Waheeda Rehman arrives at the residence of Anil Kapoor in Mumbai. #Sridevi pic.twitter.com/A4gckWchfQ
— ANI (@ANI) February 27, 2018
Kamal Haasan reaches Anil Kapoor's residence in Mumbai. #Sridevi pic.twitter.com/CGJGUNiQWg
— ANI (@ANI) February 26, 2018
श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस हिट गाने पर किया डांस
क्या कहती है फॉरेंसिक रिपोर्ट?
>> अभिनेत्री की मौत के मामले में एक नया मोड़ यह भी आया है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि उनके खून में शराब के अवशेष भी मिले हैं. साथ ही मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि खून में शराब के अवशेषों की मात्रा ऊंचे स्तर पर पाई गई है.
#FLASH Forensic report says, #Sridevi died from accidental drowning (Source: UAE's Gulf News) pic.twitter.com/eWXdw1p1ZL
— ANI (@ANI) February 26, 2018
>> फॉरेंसिक रिपोर्ट की तस्वीर को साझा करते हुए गल्फन्यूज ने कहा कि श्रीदेवी के खून में शराब के अवशेष पाए गए. साथ ही रिपोर्ट में उनका संतुलन खोने, बाथटब में गिरने और डूबने की बात कही गई है.Under the influence of alcohol, lost her balance. Fell into the bathtub and drowned. #Sridevi https://t.co/vYS1il1E7T pic.twitter.com/dCOvBuSBmm
— Gulf News (@gulf_news) February 26, 2018
>> खलीजटाइम्स डॉट कॉम के मुताबिक, उनके शव को जल्द ही अल मुहैसना संलेपन केंद्र भेजा जाएगा और उसके बाद मुंबई के लिए रवाना किया जाएगा.
>> दुबई के आधिकारिक मीडिया ऑफिस ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के मुताबिक, दुबई पुलिस ने मामले को दुबई पुलिस अभियोजन को हस्तांतरित कर दिया है, जो इस तरह के मामलों में नियमित रूप से कानूनी कार्यवाही करते हैं.
>> गल्फन्यूज के एक अधिकारी ने बताया, "घटना के आस पास के हालात को नियत करने के लिए जांच अभी चल रही है, क्योंकि फॉरेंसिक रिपोर्ट कह रही है कि उनकी मौत सिर्फ डूबने से हुई है."
>> पुलिस घटना की कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वास्तव में क्या हुआ था.
>> विशेषज्ञों का मानना है कि इससे शव को वापस भेजने और अंतिम संस्कार में देरी हो सकती है.
श्रीदेवी की ‘दुर्घटनावश डूबने’ से हुई थी मौत, बोनी कपूर का बयान रिकॉर्ड किया गया, 10 बातें
जानें क्या हुआ था शनिवार की शाम?
>> मालूम हो कि, श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ पिछले कई दिनों से दुबई में भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. शादी के फंक्शन खत्म होने के बाद श्रीदेवी दुबई में ही रूकी, जबकि उनकी बेटी और पति मुंबई लौट आए. खबरों में कहा जा रहा था कि शनिवार को अभिनेत्री अपने पति के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं.
>> परिवार के करीबी सूत्र ने खलीज टाइम्स को बताया कि बोनी शनिवार को मुंबई से दुबई के लिए गए और जुमैराह अमीरात टॉवर हॉटल के उनके कमरे में करीब 5:30 बजे पहुंचे, ताकि उन्हें डिनर के लिए सरप्राइज दे सकें.
>> उन्होंने उन्हें उठाया और डिनर पर आमंत्रित करने से पहले दंपति ने करीब 15 मिनट तक बातचीत की.
>> सूत्र ने कहा कि फिल्म 'मॉम' स्टार उसके बाद वाशरूम गईं. करीब 15 मिनट बीतने के बाद जब श्रीदेवी बाहर नहीं आईं, तो बोनी ने उन्हें जांचने के लिए दरवाजा खटखटाया. जब उन्हें जवाब नहीं मिला तो उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खोला और पाया कि दिग्गज अभिनेत्री पानी से भरे टब में बेसुध पड़ी हैं.
>> उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठ सकीं. मैंने अपने एक दोस्त को बुलाया. इसके बाद हमने नौ बजे पुलिस को इस घटना की सूचना दी."
>> पुलिस और पैरामेडिक्स की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
>> उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक मेडिसिन के सामान्य विभाग भेजा गया था.
VIDEO: बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत! क्या दुबई पुलिस करेगी मौत की जांच? ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)