विज्ञापन

Mithun के उस प्यार की 10 तस्वीरें, जिसके थलाइवा भी थे दीवाने, गुपचुप रचाई थी शादी, फिर ऐसे टूटा रिश्ता

सिनेमा में कब किस एक्टर का किस एक्ट्रेस से अफेयर चल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. बी-टाउन फिल्मों के अलावा अफेयर, लव, ब्रेकअप और शादी-तलाक के लिए भी खूब चर्चा बटोरता है

Mithun  के उस प्यार की 10 तस्वीरें, जिसके थलाइवा भी थे दीवाने, गुपचुप रचाई थी शादी, फिर ऐसे टूटा रिश्ता
Mithun के उस प्यार की 10 तस्वीरें जिसके थलाइवा भी थे दीवाने
नई दिल्ली:

सिनेमा में कब किस एक्टर का किस एक्ट्रेस से अफेयर चल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. बी-टाउन फिल्मों के अलावा अफेयर, लव, ब्रेकअप और शादी-तलाक के लिए भी खूब चर्चा बटोरता है. बॉलीवुड में कुछ लव-स्टोरी ऐसी है, जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो सकता है. मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी को डेट कर चुके हैं और उनके प्यार के किस्से पूरे बी-टाउन में मशहूर थे. साल 1984 में फिल्म जाग उठा इंसान के सेट पर पहली बार मिथुन और श्रीदेवी की मुलाकात हुई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

काम करते-करते दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर साल 1985 में गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली, जबकि एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे.

Latest and Breaking News on NDTV

मिथुन की शादी से उनकी पत्नी योगिता बाली को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा था.

Latest and Breaking News on NDTV



मिथुन और श्रीदेवी अफेयर
लेकिन कपल का यह रिश्ता तीन साल चला और साल 1988 में दोनों अलग हो गए.  मगर, श्रीदेवी और मिथुन का रिश्ता आज भी मिस्ट्री बना हुआ है, क्योंकि कथित कपल ने कभी भी इस पर खुलकर नहीं बोला था.

Latest and Breaking News on NDTV

श्रीदेवी ने भी इस शादी को तोड़ दिया और आठ साल बाद अनिल कपूर के बड़े भाई और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी रचाकर घर बसा लिया, लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह थी कि बोनी कपूर भी पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे (अर्जुन और अंशुला कपूर) थे.

Latest and Breaking News on NDTV

श्रीदेवी और बोनी की शादी से मोना कपूर (अर्जुन और अंशुला कपूर) की मां को बड़ा धक्का पहुंचा था.

श्रीदेवी पर लगे खूब लांछन
वहीं, एक इंटरव्यू में डायरेक्टर करण राजदान ने बताया था कि श्रीदेवी और मिथुन में बहुत कलेश होता था, वो पूरी रात लड़ा करते थे.

Latest and Breaking News on NDTV

राजदान ने मिथुन के साथ उनकी फिल्म डिस्को डांसर और कसम पैदा करने वाले की में काम किया है. कहा जाता है कि श्रीदेवी पर मिथुन का घर तोड़ने के खूब लांछन लगे थे.

मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने श्रीदेवी के लिए खूब उल्टा-सीधा कहा था. मिथुन से रिश्ता टूटने के बाद ही श्रीदेवी की नजदीकियां बोनी कपूर से बढ़ी थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

श्रीदेवी, बोनी कपूर की पत्नी मोना को बड़ी बहन मानती थीं और घर आया-जाया करती थी और इस दौरान श्रीदेवी और बोनी के बीच प्यार की कहानी शुरू होने लगी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

बोनी से शादी के बाद श्रीदेवी ने जाह्नवी और खुशी कपूर दो बेटियों को जन्म दिया था.

श्रीदेवी -रजनीकांत की प्रेम कहानी

 कहा जाता है कि 'थलाइवर' बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी के प्यार में पागल थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं किया. कुछ घटनाओं के कारण उन्हें लगा कि यह एक बुरा शगुन है. हालाकि दोनों अच्छी दोस्ती और सफल ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री थी. 

Latest and Breaking News on NDTV


श्रीदेवी और रजनीकांत ने 1976 में के. बालचंदर द्वारा निर्देशित तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मूंदरू मुदिचु में साथ काम किया था. उस समय, श्रीदेवी केवल 13 वर्ष की थीं और उन्होंने फिल्म में रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी. बाद में श्रीदेवी और रजनीकांत ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी समेत कई भाषाओं में 19 फिल्मों में साथ काम किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com