विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

456 लोग, 4.56 मिलियन डॉलर ईनाम, Netflix पर सबसे बड़ा रियलिटी शो, टीजर देख थम जाएगी सांसे

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज से प्रेरित स्क्विड गेम का रियलिटी शो का टीजर सामने आ गया है.

456 लोग, 4.56 मिलियन डॉलर ईनाम, Netflix पर सबसे बड़ा रियलिटी शो, टीजर देख थम जाएगी सांसे
स्क्विड गेम का रियलिटी शो का टीजर आया सामने
नई दिल्ली:

कोरियन ड्राम स्किवड गेम का पहला सीजन सुपरहिट रहा है, जिसके बाद शो के मेकर्स ने नए सीजन रिलीज करने की घोषणा भी कर दी है. लेकिन इसी से जुड़ा एक रियलिटी शो का टीजर दिखाकर फैंस की सांसे थमा दी हैं. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम: द चैलेंज के टीज़र का प्रीमियर किया है, जो दक्षिण कोरियाई सर्वाइवल ड्रामा सीरीज़ से प्रेरित एक रियलिटी शो है. इसमें कंटेस्टेंट से लेकर ईनामी रकम सब हैरान कर देने वाली है. टीजर के साथ यह शो कब रिलीज होगा. 

'स्क्विड गेम' सीजन 2 में 8 नए कलाकारों होंगे, जैसा कि टीज़र में दिखाया गया है. स्क्विड गेम: द चैलेंज 456 रियल प्लेयर्स पर आधारित विभिन्न खेलों और चुनौतियों को पेश करेगा. हालांकि इसमें ड्रामा की तरह जानलेवा कोई सेगमेंट नहीं होगा. खिलाड़ी $4.56 मिलियन नकद पुरस्कार के लिए कम्पीट करेंगे, जो कि टीवी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ईनाम होगा. 10-एपिसोड का यह रियलिटी शो 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाला है, जिसका टीजर देख फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि स्क्विड गेम ड्रामा में एक खेल के दौरान विनर बनने के लिए लोगों के बीच कॉम्पीटिशन देखने को मिला था. इसमें एक एक करके सभी खिलाड़ियों की मौत हो जाती है. जबकि अंत में एक विनर रह जाता है. इसे नेटफ्लिक्स पर काफी प्यार मिला था, जिसके चलते इसका दूसरा सीजन बनाने की बात सामने आई थी. वहीं हाल ही में नए प्लेयर्स के साथ स्क्विड गेम के दूसरे सीजन के एक्टर्स का खुलासा किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस ने बेसब्री जाहिर की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com