विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2025

रिलीज के तीन दिन में 93 देशों में नंबर वन बना Squid Game Season 3, एंडिग में ये हिंट आपने तो नहीं कर दिया मिस

Squid Game Season 3 : नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा सीजन आ चुका है, जिसका फाइनल सीन चर्चा का विषय है.

रिलीज के तीन दिन में 93 देशों में नंबर वन बना Squid Game Season 3, एंडिग में ये हिंट आपने तो नहीं कर दिया मिस
Squid Game 3 Final Scene: स्क्विड गेम 3 का फाइनल सीन वायरल
नई दिल्ली:

स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज है, जिसके पहले और दूसरे सीजन को खूब प्यार मिला है. वहीं 27 जून को कोरियन सीरीज का तीसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुका है, जिसे मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. हालांकि 93 देशों में यह नंबर वन पर स्ट्रीम कर रहा है, जिसके चलते मेकर्स खुश हैं. लेकिन क्या आपने स्क्विड गेम सीजन 3 के एंडिंग को ध्यान से देखा, जिसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लांचेट की झलक देखने को मिली है. वहीं यह हिंट दे रहा है कि स्क्विड गेम का अमेरिकन स्पिन ऑफ ओटीटी पर दस्तक दे सकता है. 

पॉपुलर ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट, जो अपने कई सफल हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने स्क्विड गेम सीजन 3 के आखिरी एपिसोड में कैमियो दिया है. वह एपिसोड में द रिक्रूटर के रूप में दिखाई दीं, जो एक आदमी के साथ दाक्कजी खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं बाद में, वह द फ्रंटमैन को देखती हैं और फिर से दाक्कजी खेलना शुरू करने से पहले फ्रंटमैन को देखकर मुस्कुराने लगती हैं. हालांकि कैमियो को "स्पैशल कैमियो" के रूप में वर्णित किया गया हो, लेकिन यह स्पष्ट रूप से हिंट देता है कि कहानी खत्म नहीं हुई है.

बता दें, “स्क्विड गेम” सितंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ और जल्दी ही वैश्विक हिट बन गया था. सीजन 1 स्ट्रीमर का अब तक का दूसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला टीवी सीजन है, और सीज़न 2 दिसंबर 2024 के प्रीमियर के बाद तीसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला सीजन बन गया. जबकि वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स का सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज वेडनेसडे है. कोरियाई ड्रामा ह्वांग डोंग-ह्युक द्वारा बनाया गया था, जो लेखन, निर्देशन और निर्माण भी करते हैं.
ली जंग-जे और ली ब्युंग-हुन के साथ यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, वी हा-जून, पार्क ग्यू-यंग, पार्क संग-हून, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-सिम, जो यूरी, ली डेविड और रोह जे-वोन शामिल हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com