विज्ञापन

250 करोड़ की साउथ की इस फिल्म ने कमाए 400 करोड़, फिल्म का समुद्र वाला सबसे डेंजरस सीन शूट होते देख छूट जाएगी हंसी

South film Budget 250 crore earned 400 crores: साउथ की इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 408 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन फिल्म के सबसे खतरनाक एक्शन सीन को कुछ इस तरह फिल्माया गया कि आपकी भी हंसी छूट सकती है.

250 करोड़ की साउथ की इस फिल्म ने कमाए 400 करोड़, फिल्म का समुद्र वाला सबसे डेंजरस सीन शूट होते देख छूट जाएगी हंसी
South film Budget 250 crore earned 400 crores: साउथ की इस एक्शन फिल्म का बीटीएस मेकिंग वीडियो
नई दिल्ली:

South film Budget 250 crore earned 400 crores: साउथ की एक फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हुई. इस एक्शन फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर थे और इसका नाम देवरा पार्ट 1 था. साउथ की एक्शन फिल्म देवरा को 250 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया था. हालांकि, यह फिल्म अपनी लागत से थोड़ा ही ज्यादा 408 करोड़ रुपए कमा पाई थी और एक एवरेज फिल्म रही, लेकिन इस फिल्म में बेहतरीन ग्राफिक्स और एडिटिंग का इस्तेमाल किया गया, जिसका एक बीटीएस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से देवरा के वाटर सीन को शूट किया गया था.

इस तरह शूट हुआ साउथ की इस फिल्म का वाटर सीन

देवरा में बड़े-बड़े समुद्र और पानी के खूबसूरत सीन को दिखाया गया है, जिन्हें वीएफएस और ग्राफिक्स की मदद से बहुत बड़ा और विशाल दिखाया गया हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी शूटिंग एक छोटे से सेट पर की गई था. देवरा का बिहाइंड द सीन मेकिंग वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर आया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक छोटे से सेट पर पानी का एक छोटा तालाब सा बनाया गया है, जिसमें कुछ नाव चलती हुई नजर आ रही है, जिनमें कुछ लोग खड़े हुए हैं और अपनी-अपनी बोट को खींचते हुए दिख रहे हैं, इसी तरह से देवरा के खतरनाक वाटर सीन को पूरी तरह से शूट किया गया है. सोशल मीडिया पर देवरा का यह बीटीएस वीडियो तेजी से वायरल हुआ.

ऐसी है साउथ फिल्म की कहानी

साउथ निर्देशक कोराटला शिवा के डायरेक्शन में बनी देवरा फिल्म देवरा नाम के एक शख्स की कहानी है, जो तस्करी को खत्म करने के लिए अपने दिवंगत पिता के मिशन पर काम करता है. साउथ की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं, इसके अलावा जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत, मुरली शर्मा, श्रुति मराठे जैसे कई सितारे हैं. 27 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 8 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आपने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा हैं, तो आप देवरा फिल्म को घर में बैठकर भी आराम से फैमिली के साथ देख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com