
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3: 1 अगस्त को अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जबकि इसी दिन सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 भी पर्दे पर आई है. हालांकि दोनों ही फिल्में सैयारा की तरह दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकामयाब साबित होती दिख रही है. हालांकि सन ऑफ सरदार 2 की कमाई में ओपनिंग डे के मुकाबले तीसरे दिन उछाल जरुर देखा गया है, जिसके चलते फिल्म ने धड़क 2 को बहुत पीछे छोड़ दिया है. लेकिन बजट की कमाई को सन ऑफ सरदार 2 वसूल पाएगी. यह कहना मुश्किल है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2 ने तीसरे दिन 9.64 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 8.25 करोड़ था. वहीं ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. इसके चलते पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 25.14 करोड़ तक पहुंची है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 30 करोड़ तक पहुंच पाया है.
धड़क 2 की बात करें तो तीन दिनों में धड़क 2 ने 11.42 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 13 से 15 करोड़ तक का ही हो पाया है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 को लेकर खास उम्मीद जगती दिख नहीं रही है.
बता दें,विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के अलावा रवि किशन, मृणाल ठाकुर, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता, डॉली अहलूवालिया और नीरू बाजवा अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खास रिव्यू नहीं मिला है. वहीं फिल्म का बजट 80 से 90 करोड़ का बताया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं