विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

जिस हीरोइन की पहली ही फिल्म हुई फ्लॉप, उसे हीरोइन नंबर-1 कहता दिखा स्काई फोर्स का ये एक्टर

बॉलीवुड में डेब्यू रहा फ्लॉप. अगर आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं तो चलिए एक हिंट दे देते हैं. इस एक्ट्रेस ने अजय देवगन के भांजे के साथ डेब्यू किया.

जिस हीरोइन की पहली ही फिल्म हुई फ्लॉप, उसे हीरोइन नंबर-1 कहता दिखा स्काई फोर्स का ये एक्टर
एक्ट्रेस का नाम समझ पाए आप ?
Social Media
नई दिल्ली:

हेडलाइन पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस एक्ट्रेस का बर्थडे है जिसकी पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो बता दें कि हम 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बात कर रहे हैं. राशा थडानी का आज यानी 16 मार्च को अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके फैन्स और फॉलोअर्स के साथ ही हाल में डेब्यू कर चुके एक्टर वीर पहाड़िया ने भी उन्हें खूबसूरत अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.  

वीर पहाड़िया ने राशा को बर्थडे विश करने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन की मदद ली. राशा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए वीर पहाड़िया ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे हीरोइन नंबर-1.”

वीर पहाड़िया ने राशा को किया विश

वीर पहाड़िया ने राशा को किया विश

बता दें राशा थडानी का जन्म रवीना टंडन और अनिल थडानी के घर 16 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ. रवीना के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम राशा है और बेटे का नाम रणवीर थडानी है. रवीना ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था जिनका नाम छाया और पूजा है. 90 के दशक की टॉप एक्टर्स में शुमार रवीना तब 21 साल की थीं.

वहीं उनकी बेटी राशा की बात करें तो उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. राशा का इंट्रेस्ट शुरुआत से ही डांस और एक्टिंग में रहा है. राशा ने इसी साल जनवरी में ‘आजाद' फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ अमन देवगन नजर आए थे. अजय देवगन भी कैमियो में दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. हालांकि राशा के गाने ‘ऊई अम्मा' को लोगों ने खूब पसंद किया.

'आजाद' की कहानी आजादी से पहले की है जिसमें राशा ने गांव के जमींदार की बेटी का किरदार निभाया है. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में राशा थडानी, अमन देवगन के साथ अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मालिक, नताशा रस्तोगी, पियूष मिश्रा भी अहम किरदार में थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com