विज्ञापन

Sitaare Zameen Par Review: हंसते-हंसते आंसू ला देती है आमिर खान की फिल्म, क्या दोहरा पाएंगे पीके और 3 इडियट्स की कमायाबी

Sitaare Zameen Par Movie Review: फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने अपनी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी. खुद फिल्म का फीडबैक लिया और लोगों की राय भी जानी. आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान कुछ स्पेशली चैलेंजेड बच्चों के साथ नजर आने वाले हैं.

Sitaare Zameen Par Review: हंसते-हंसते आंसू ला देती है आमिर खान की फिल्म, क्या दोहरा पाएंगे पीके और 3 इडियट्स की कमायाबी
Sitaare Zameen Par Review: आ गया आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर का पहला रिव्यू
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par Review: आमिर खान एक बार फिर अपने इमोशनल अवतार में फिल्मी पर्दे पर वापस लौटे हैं. उनकी फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए वो अपनी एक्टिंग की स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने अपनी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी. खुद फिल्म का फीडबैक लिया और लोगों की राय भी जानी. आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान कुछ स्पेशली चैलेंजेड बच्चों के साथ नजर आने वाले हैं. चलिए जानते हैं इस नए किस्म के एक्सपेरिमेंट के साथ दर्शकों की कसौटी पर कितना खरा उतरे आमिर खान.

सितारे जमीन पर का पहला रिव्यू

Aamir Khan taking audience feedback after Sitaare Zameen Par test screening
byu/Vivid-Weird15 inBollyBlindsNGossip

बॉली बिंदास एंड गॉसिप नाम के रेडिट चैनल पर आमिर खान खुद अपनी फिल्म का रिव्यू जानते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक दर्शक उनसे कहता है कि इस फिल्म में बहुत से सेंसिटिव पहलू नजर आए हैं. राइटर और डायरेक्टर को इस काम के लिए शाबाशी दी जानी चाहिए. जवाब में आमिर खान कहते हैं ये हम सबके लिए एक खास विषय है. एक और दर्शक उनसे कहता है कि बहुत लंबे समय बाद एक अच्छी मूवी थियेटर्स में देखने को मिलेगी. जो नजरिया बदल सकती है. इन दर्शकों के बीच एनजीओ से जुड़ा हुआ एक दर्शक भी मौजूद था जिसने फिल्म की तारीफ की. उसने कहा कि ये फिल्म एप्रिसिएशन के लायक है. एक दर्शक ने कहा कि आखिरी ट्विस्ट को देख हमारी आंखों में आंसू आ गए. 

दूसरे एक्टर्स के लिए राय

आमिर खान ने इस वीडियो में उन एक्टर्स के बारे में भी बताया जो स्पेशली एबल्ड हैं. आमिर खान ने कहा कि आमतौर पर क्रिएटिव लोगों में डिफरेंसेस आते हैं लेकिन इस फिल्म को बनाते समय कोई कॉन्फ्लिक्ट नहीं हुआ. आपको बता दें कि आमिर खान की ये फिल्म के स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं आरएस प्रसन्ना. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी दिखाई देंगी. फिल्म 20 जून से सिनेमा घरों में नजर आएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com