साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर की 20 साल पुरानी फिल्म 'सिम्हाद्रि' चर्चा में है. फिल्म को हाल ही में अभिनेता के बर्थडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. 20 साल बाद भी 'सिम्हाद्रि' को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. जूनियर एनटीआर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म 'सिम्हाद्रि' ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अपने पहले ही दिन पांच करोड़ रुपये की कमाई की है.
जूनियर एनटीआर स्टारर 'सिम्हाद्रि' एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 2003 की फिल्म है, जो कि सबसे अधिक कमाई करने वाली साल की तेलुगू फिल्म थी. वहीं बाहुबली और आरआरआर के लेखक फिल्म वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म को लिखा था. फिल्म 'सिम्हाद्रि' में जूनियर एनटीआर के साथ भूमिका चावला, अंकिता, मुकेश ऋषि और राहुल देव भी हैं. वहीं यह फिल्म हिंदी डब में यूट्यूब पर भी मौजूद है, जिसे फैंस का अभी भी प्यार मिलता है.
Special Shows / Re-Releases Which Grossed more than 1CR on day1 Worldwide!#Simhadri - 5.14CR #Kushi - 4.15CR#Jalsa - 3.20CR#Okkadu - 2CR+#Pokiri - 1.73CR#Desamuduru - 1.58CR#Orange - 1.53CR#ChennaKesavaReddy - 1.10CR#Billa - 1.05CR#Simhadri4K Created ATR WW by 1CR…
— Daily Culture (@DailyCultureYT) May 21, 2023
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी फिल्मों को पूरा जश्न मनाते रहते हैं. 20 मई को जूनियर एनटीआर ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कई फिल्मी सितारों और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं जूनियर एनटीआर के 40वें जन्मदिन पर उनकी 20 साल पुरानी फिल्म 'सिम्हाद्रि' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया. लेकिन इस फिल्म को देखने के दौरान जूनियर एनटीआर के फैंस बेकाबू हो गए और एक सिनेमाघर में आग लगा दी थी. हालांकि हालात पर काबू पा लिया गया था.
न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं