
सिकंदर के ट्रेलर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये ट्रेलर आईपीएल 2025 की लॉन्च सेरेमनी के दौरान रिलीज किया जा सकता है. अभी तक फिल्म के तीन गाने और दो प्रोमो दिखाए जा चुके हैं. जिनमें भाईजान का भरपूर स्वैग दिख रहा है और वो खूब डायलॉगबाजी भी कर रही हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी है. लेकिम फिल्म में सलमान खान को विलेन बनकर टक्कर कौन देगा, इसको लेकर सस्पेंस कायम था. लेकिन अब सारे राज खुलकर सामने आ रहे हैं. दिलचस्प यह है कि सिकंदर का विलेन वॉन्टेड के गनी भाई और दबंग के छेदी सिंह भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है.
सिकंदर के विलेन का पता लगाने के लिए थोड़ा पीछे चलते हैं. बात 28 दिसंबर, 2024 की है. इस दिन सिकंदर की पहली झलक रिलीज हुई थी. इस झलक में सलमान खान नजर आए थे. इस दिन गेम चेंजर और सारिपोधा शनिवारम फेम साउथ के एक एक्टर ने एक्स पर पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने पहली झलक शेयर कर लिखा था कि आप सबसे ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं. बेशक उस समय इस पोस्ट पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन अब साफ हो गया है कि साउथ के एक्टर एस जे सूर्या सिकंदर में सलमान खान के लिए मुश्किलें पैदा करने जा रहे हैं.
https://t.co/lwm9iyablY
— S J Suryah (@iam_SJSuryah) December 28, 2024
The wait is now over! A glimpse into Sikandar's world is here... See you all in cinemas this Eid!#SikandarTeaser Out Now! #SikandarEid2025
Congrats @BeingSalmanKhan sir @ARMurugadoss sir and team
तेलुगु एक्टर एस जे सूर्या के शामिल होने से फैन्स में जबरदस्त क्रेजदेखने को मिले रहा है. बताया जा रहा है कि सलमान खान और एस जे सूर्या के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं, जिन्हें उनकी शानदार कहानी और दमदार निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिर वो सिकंदर में सरप्राइज एलिमेंट का इशारा भी कर चुके हैं.
बता दें कि सिकंदर की शूटिंग मुख्य तौर पर मुंबई और हैदराबाद में 90 दिनों में पूरी हुई है, जिसमें चार गाने और पांच एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं. इस तरह एस जे सूर्या के आने से फिल्म का साउथ कनेक्शन और भी मजबूत हो जाता है. सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं