
सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर शिकस्त खा चुकी है. अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर चित हो गई है. इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो तो तीन दिन में ही रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन साउथ का 64 साल का ऐसा एक्टर है जिसकी फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी और चौथे दिन भी पैसों की बरसात कर रही है. हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की. उनकी फिल्म थुडारम बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेर रही है और उनकी एक्टिंग और कहानी दोनों को ही फैन्स का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म थुडारम ने अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया और अब वीकडे में भी रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की राह पर है. एक्स पर एबी जॉर्ज की पोस्ट के अनुसार, थुडारम ने केरल बॉक्स ऑफिस पर पिछले 10 साल की सबसे बड़ी फिल्मों जैसे पुलिमुरुगन, बाहुबली 2, लूसिफर, केजीएफ 2, और एम्पुरान को वीकडे होल्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार के लिए एडवांस बुकिंग ने पहले ही 3.80 करोड़ रुपये को पार कर लिया है.
थुडारम का तीन दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 69 करोड़ रुपये रहा. थुडारम ने सोमवार को केरल में 7 करोड़ रुपये की कमाई की, जो एक वर्किंग डे के लिए असाधारण है. इस तरह फिल्म का चार दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 85 करोड़ रुपये से ऊपर रहने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि फिल्म पांच दिन के अंदर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वैसे भी मोहनलाल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. थुडारम फिल्म की सफलता में इसकी मजबूत कहानी, तरुन मूर्ति का निर्देशन और मोहनलाल की दमदार एक्टिंग मुख्य कारण हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं