Sikandar first poster Glimpse: सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर का शूटिंग शुरू कर दी है. जब से भाईजान ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की है, तब से फैंस फिल्म सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर सामने आया है, जिसे देखने के बाद सलमान खान के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो सकती है. सिकंदर के पोस्टर में भाईजान का खास ब्रेसलेट नजर आ रहा है, जिसे खूब पसंद कर रहे हैं. सिकंदर के पोस्टर को साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पोस्टर में एक मोबाइल फोन में सिकंदर नाम लिखा दिखाई दे रहा है. जिसके साथ ही सलमान खान का ब्रेसलेट भी दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर भाईजान की इस फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस सिकंदर के पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि 18 जून को साजिद नाडियाडवाला की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगडोस द्वारा किया जा रहा है. ए.आर. मुरुगडोस आमिर खान की फिल्म गजनी का निर्देशन कर चुके हैं.
फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां सलमान खान एक रोमांचक मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. बीते दिनों सुपरस्टार ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर शूट के पहले दिन की BTS तस्वीर शेयर कर नई जर्नी की शुरुआत की अनाउंसमेंट की. टीम ने यह फिल्म कन्फर्म किया है कि यह एक्शन पैक्ड फिल्म ईद 2025 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. सिकंदर अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं