
Sikandar OTT Release Date: सलमान खान की सिकंदर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की एनाउंसमेंट हो गई है. भाईजान के फैन्स को ईद पर रिलीज हुई सिकंदर फिल्म के ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म को ना तो दर्शकों का प्यार मिला और ना ही क्रिटिक्स से ही तारीफ. ए.आर. मुरुगादॉस ने लंबे समय के बाद हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन वो भी अपना लाइन और लेंथ खो बैठे. इस तरह फिल्म का नेट कलेक्शन मात्र 108 करोड़ रुपये का रहा और फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 182 करोड़ रुपये था.
'सिकंदर' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. यह 25 मई से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध होगी. बॉलीवुड फिल्मों की तरह ‘सिकंदर' को भी आठ हफ्ते का थिएट्रिकल विंडो मिला था, नेटफ्लिक्स के ‘कमिंग सून' सेक्शन में इसकी स्ट्रीमिंग तारीख की घोषणा की गई. अब देखना यह है कि थिएटर्स पर रंग ना जमाने फिल्म को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया. काजल अग्रवाल और सत्यराज ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम का था. सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया गया है. अब देखना यह है कि ओटीटी पर सिकंदर क्या चमत्कार करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं