विज्ञापन

सिकंदर के पहले गाने का टीजर आया सामने, सलमान खान के लिए 'जोहरा जबीं'रश्मिका मंदाना

फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' का टीज़र आ गया है, और भाईजान के फैंस के लिए इससे बड़ी ईदी क्या होगी! ये एनर्जी से भरपूर डांस नंबर इस ईद पर धूम मचाने को तैयार है.

सिकंदर के पहले गाने का टीजर आया सामने, सलमान खान के लिए 'जोहरा जबीं'रश्मिका मंदाना
सिकंदर के पहले गाने जोहरा जबीं का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' का टीज़र आ गया है, और भाईजान के फैंस के लिए इससे बड़ी ईदी क्या होगी! ये एनर्जी से भरपूर डांस नंबर इस ईद पर धूम मचाने को तैयार है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी, और उनकी केमिस्ट्री पहले ही टीज़र में आग लगा रही है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, और वो भी एक जबरदस्त फेस्टिव एंथम में. 'जोहरा जबीं', जिसे मशहूर कंपोजर प्रीतम ने तैयार किया है, जो इस ईद पर धमाल मचाने वाला है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बन रही 'सिकंदर' का हर नया अपडेट एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. साथ ही, टीजर में सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री और उनकी एनर्जी ने पहले ही चार्टबस्टर होने का इशारा दे दिया है.

इस हाई-एनर्जी सॉन्ग को और भी खास बना रही हैं फराह खान, जिनकी धमाकेदार कोरियोग्राफी ने इसे अगले लेवल पर पहुंचा दिया है. नकाश अज़ीज़ और देव नेगी की जोशीली आवाज के साथ समीर और दानिश सबरी के दमदार लिरिक्स, मिलकर इस गाने को चार्टबस्टर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

चमकदार कॉस्ट्यूम्स से लेकर जबरदस्त एनर्जी वाली कोरियोग्राफी तक, इस गाने के टीजर में हर वो चीज़ है जो इसे ग्लोबल सेंसेशन बना सकती है. 'जोहरा जबीं' सिर्फ एक डांस नंबर नहीं, बल्कि सेलिब्रेशन, बीट्स और एनर्जी का परफेक्ट मेल है, जो आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए एक आइकॉनिक ट्रैक साबित होगा. टीज़र देखकर तो बस एक ही बात तय है—इस ईद पर हर महफिल में बजेगा सिर्फ 'जोहरा जबीं'.

डांस फ्लोर पर धमाल मचाने के लिए हो जाइए तैयार! साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में आ रही 'सिकंदर' ने पहले ही माहौल गरमा दिया है. अब तैयार हो जाइए, क्योंकि 'जोहरा जबीं' जल्द ही रिलीज होने वाली है – और इसके बीट्स पर पूरा माहौल झूम उठेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com