विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

शिल्पा शेट्टी सलाम-ए-इश्क पर कर रही थीं डांस, रेखा के आते ही बदल गए हालात, 69 की एक्ट्रेस ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन शिल्पा हो गईं साइड

शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रेखा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि जैसे ही रेखा डांस करना शुरू करती हैं शिल्पा के हाव-भाव ही बदल जाते हैं.

शिल्पा शेट्टी सलाम-ए-इश्क पर कर रही थीं डांस, रेखा के आते ही बदल गए हालात, 69 की एक्ट्रेस ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन शिल्पा हो गईं साइड
शिल्पा शेट्टी और रेखा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती की चर्चा आज भी होती है. उनकी नशीली और बेहद एक्सप्रेसिव आंखों को फिल्मी दुनिया की सबसे एक्सप्रेसिव आंखें भी कहा जाता है. रेखा 69 साल की उम्र में भी बेहद एक्टिव हैं और डांस में आज भी उनका कोई मुकाबला नहीं. हाल में शिल्पा शेट्टी के साथ रेखा का एक चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर का है. इस एपिसोड में रेखा शो पर जज बनकर आई थीं.

रेखा के आगे शिल्पा हुईं फेल

वीडियो में सबसे पहले शिल्पा शेट्टी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर से रेखा पर फिल्माए गए गाने ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जान जरा कबूल कर लो' पर डांस करती हैं. रेखा पहले तो शिल्पा को देखती हैं और स्टेज पर उनके चारों तरफ घूम कर फिर अपना डांस शुरू करती हैं. रेखा जैसे ही डांस करना शुरू करती हैं, सभी की नजरें बस उन्हीं पर टिक जाती हैं. शिल्पा शेट्टी भी रेखा को मैच करने की कोशिश करती है, लेकिन डांस और एक्सप्रेशन्स दोनों में ही वह रेखा को दूर-दूर तक छू भी नहीं पातीं. रेखा बेहतरीन क्लासिकल डांस से सभी का दिल जीत लेती हैं.

फैंस ने रेखा को बताया बेस्ट

वीडियो में देखा जा सकता है कि जज की कुर्सी पर बैठे अनुराग बसु और गीता कपूर भी रेखा के लिए वाह-वाह कहते और उन्हें चीयर करते दिखते हैं. रेखा की इस अदा को देख फैंस एक बार फिर उसके दीवाने हो गए. ढेरों यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि रेखा की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता. वह बेस्ट हैं.

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com