
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. एक तरफ जहां शिल्पा शेट्टी होटल चैन में इन्वेस्ट कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अब वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मनाने जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में शिल्पा (Shilpa Shetty Video) अपने प्राइवेट जेट में अपनी मॉम, बहन और बच्चों संग नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि जेट में बैठा हर कोई ओपेरा गा रहा है.
इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वहीं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा और स्मिता (Shamita Shetty Video) प्लेन के बाहर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "टाइम टू शट अप एंड बाउंस."
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 13 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई है, जिसके रैपअप सेलिब्रेशन का वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. शिल्पा शेट्टी एक्टिंग से इतर अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं