विज्ञापन

शेखर सुमन की पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 7वीं फोटो देख कहेंगे- तो इसलिए हुआ पहली नजर में हुआ प्यार

शेखर सुमन की पत्नी अलका सुमन एक शानदार फैशन डिजाइनर हैं. इसके अलावा वो एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं.

शेखर सुमन की पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 7वीं फोटो देख कहेंगे- तो इसलिए हुआ पहली नजर में हुआ प्यार
शेखर सुमन की पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर और मशहूर एंकर शेखर सुमन अपने दौर में फिल्मों के अलावा कई शानदार टीवी शोज में दिखाई दिए हैं. इसके अलावा शेखर सुमन को उनकी एंकरिंग के अंदाज के लिए भी जाना जाता है. शेखर सुमन तो शानदार पर्सनालिटी के मालिक हैं ही, उनकी पत्नी अलका सुमन भी कम खूबसूरत नहीं है. कम ही लोग जानते हैं कि शेखर सुमन की पत्नी अलका सुमन प्रोड्यूसर भी हैं. शेखर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दिल्ली के रामजस कॉलेज में थे और अलका इंद्रप्रस्थ कॉलेज में पढ़ती थी.

एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनो पहली बार मिले और खूबसूरत अल्का को देखते ही शेखर को उनसे प्यार हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

शेखर को अलका की सादगी काफी पसंद आई थी. तीन साल तक एक दूसरे को अच्छी तरह जानने के बाद शेखर और अलका ने 1983 में शादी कर ली.

Latest and Breaking News on NDTV

शेखर बता चुके हैं कि कैसे वो अल्का के साथ दिल्ली की कई जगहों पर वक्त बिताया करते थे. दिल्ली के चाणक्य सिनेमा से लेकर पंडारा रोड तक, एय़रपोर्ट के लॉन्ज से लेकर मूलचंद की गलियों तक, उन्होंने हाथों में हाथ डाले एक साथ क्वालिटी टाइम बिताया.

Latest and Breaking News on NDTV

कम ही लोग जानते हैं कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अल्का ने फैशन डिजाइनर का काम शुरू किया और उनका काम चल निकला. शादी के बाद जब शेखर कई साल तक बेरोजगार रहे तो अल्का ने ही घर को संभाला.

Latest and Breaking News on NDTV

शेखर उस समय बेहद टूट गए जब उनके बड़े बेटे आयुष की 11 साल की उम्र में असमय मौत हो गई. उस वक्त शेखर बिलकुल बिखर गए थे लेकिन अल्का ने हिम्मत दिखाते हुए शेखर और परिवार को संभाले रखा.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद उनकी जिंदगी में अध्ययन सुमन के रूप में एक और बेटा आया. अध्ययन सुमन ने पिता की तरह बॉलीवुड की राह पकड़ी और कुछ फिल्में साइन की.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ समय पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरा मंडी में अध्ययन सुमन को देखा गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

अल्का ने शेखर सुमन के साथ हर मोर्चे पर मिलकर काम किया. बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने 2014 में बॉलीवुड फिल्म हार्टलेस बनाई  

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ साल पहले शेखर और अलका की एनिवर्सरी पर अध्ययन ने अपनी मां को बीएमडब्लू BMW 7 कार गिफ्ट की थी. इस कार की कीमत 2.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

अल्का अल्कालाइन नमयो नाम की एक फैशन क्लोदिंग ब्रांड की ओनर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर इस ब्रांड की क्लोदिंग लाइन की झलक दिखती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com