
मुंबई पुलिस शुक्रवार रात 42 साल की कम उम्र में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत की जांच कर रही है. ताजा बयान के मुताबिक, अंबोली पुलिस स्टेशन ने अब तक मामले में दस लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने आगे कहा कि आज यानी 30 जून को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिसके बाद ही शेफाली की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला का एंटी एजिंग ट्रीटमेंट चल रहा था.
इसी बीच शेफाली जरीवाला की डॉक्टर से NDTV से बात हुई, जिन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि शेफाली उनकी मरीज़ थीं. वह आख़िरी बार मार्च में मिलने आई थीं. जबकि उन्होंने इलाज या दवाइयों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया यह कहते हुए कि यह डॉक्टर और मरीज़ के बीच की गोपनीय जानकारी है.
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 13' की प्रतियोगी कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद 27 जून की रात को निधन हो गया. हालांकि, उनकी मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मुंबई पुलिस को शुक्रवार रात करीब 1 बजे एक संकट कॉल आया था. पराग शेफाली को अस्पताल भी ले गए, हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. एक सूत्र के अनुसार, शुक्रवार को रात 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच शेफाली की तबीयत खराब हो गई, उनका शरीर कांपने लगा और अंततः वे बेहोश हो गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं