
Shefali Jariwala Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आईं. जब कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर मॉ़डल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं पुलिस की जांच शुरू हुई और उनके घर से एंटी एजिंग और स्किन लाइटनिंग की दवाए मिलीं, जिसमें ग्लूटाथियोन और विटामिन सी के इंजेक्शन शामिल हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई है कि आखिर ग्लूटाथियोन है क्या और इसे लेने का प्रोसेस क्या है. वहीं NDTV इंडिया से खास बातचीत में एक्ट्रेस रोजलिन खान ने बताया कि ग्लूटाथियोन इंजेक्शन लेने का प्रोसेस क्या होता है.
रोजलिन खान ने कहा, इसका प्रोसेस बड़ा सिंपल होता है. मैं घर आकर विटामिन सी ले लेती थी. और यह हाथ की नसों में लगाया जाता है. बहुत सिंपल होता है. कुछ फील नहीं होता है. लेकिन अगर वह डॉक्टर अच्छा है और एक्सपीरियंस्ड है तो वह हमेशा आपसे यह पूछते हैं कि क्या आपने खाना खाया है. क्या आप खाली पेट तो नहीं हो. वह आमतौर पर आपसे कहते हैं कि आप घर जाकर कोई वर्कआउट नहीं करेंगे और अगले 24 घंटे तक आप अच्छी तरह से खाना पानी सब चीज का ध्यान रखेंगे. तो ये कुछ चीजें बताई जाती हैं. आजकल लोग इसे बहुत हल्के में लेते हैं और काम पर चले जाते हैं और यह एक आसान लाइफ कर ली है लोगों ने.
इसके साथ ही इंटरव्यू में रोजलिन खान ने यह भी बताया कि 2019 में वह 6000 का एक इंजेक्शन लेती थीं. वहीं समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं