विज्ञापन

कपूर खानदान भी देख कर रह जाएगा हक्का-बक्का, वही हेयरस्टाइल वही अंदाज... हूबहू शशि कपूर के हमशक्ल का वीडियो वायरल

भारतीय सिनेमा के गोल्डन स्टार शशि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी हूबहू कॉपी या झलक इस शख्स में साफ नजर आती है आइए आपको दिखाते हैं इनका वायरल वीडियो.

कपूर खानदान भी देख कर रह जाएगा हक्का-बक्का, वही हेयरस्टाइल वही अंदाज... हूबहू शशि कपूर के हमशक्ल का वीडियो वायरल
हूबहू शशि कपूर की कॉपी दिख रहा ये शख्स
  • सोशल मीडिया पर शशि कपूर के हमशक्ल रईस खान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शशि कपूर के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.
  • रईस खान की आंखों में चश्मा, साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल और गालों के डिंपल उन्हें शशि कपूर जैसा दिखाते हैं.
  • शशि कपूर ने 1940 के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मी करियर शुरू किया और कई हिट फिल्मों में काम किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अक्सर अपने बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट या उन्हें कॉपी करने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट खूब देखे होंगे, उनमें से कुछ तो हूबहू ओरिजिनल की तरह लगते हैं. इसी तरह से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे शशि कपूर के लुक ए लाइक भी उन्हीं की तरह दिखते हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि क्या यह जवानी के दौर के शशि कपूर है? आइए आपको दिखाते हैं शशि कपूर के हमशक्ल का यह वीडियो जो उन्हीं की तरह डायलॉग डिलीवरी करते हुए नजर आ रहे हैं.

शशि कपूर के हमशक्ल का वीडियो

इंस्टाग्राम पर junior_shashikapoor नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे शशि कपूर की कार्बन कॉपी का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में शशि कपूर जूनियर नाम के शख्स उनके डायलॉग को बोलते हुए नजर आ रहे हैं. आंखों में चश्मा साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल और गालों पर डिंपल उन्हें शशि कपूर का हमशक्ल बना रहे हैं. इस शख्स का नाम रईस खान हैं, जो शशि कपूर की कॉपी करते हमेशा नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. इसी तरह से कई यूजर्स ने लिखा आप तो शशि कपूर की तरह लगते हैं.

शशि कपूर का फिल्मी करियर

18 मार्च 1938 को जन्मे शशि कपूर ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम पर पहुंचा, उन्होंने 1940 के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 1948 में आग और 1951 में आवारा जैसी फिल्में की. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में धर्म पुत्र, चार दीवारी, प्रेम पत्र, जब फूल खिले, वक्त जैसी कई हिट फिल्में की. दीवार, सुहाग, त्रिशूल, नमक हलाल जैसी फिल्मों में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए. हालांकि, 4 दिसंबर 2017 को उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी फिल्में आज भी दर्शकों का मनोरंजन करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com