सोशल मीडिया पर शशि कपूर के हमशक्ल रईस खान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शशि कपूर के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. रईस खान की आंखों में चश्मा, साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल और गालों के डिंपल उन्हें शशि कपूर जैसा दिखाते हैं. शशि कपूर ने 1940 के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मी करियर शुरू किया और कई हिट फिल्मों में काम किया.