कपूर परिवार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित परिवारों में से एक है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक कपूर खानदान ने इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार दिए हैं. हालांकि कपूर खानदान के कुछ सदस्य ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने लाइमलाइट से दूर रहकर अपना करियर खुद बनाया. ऐसी ही एक शख्स हैं शम्मी कपूर की पोती पूजा देसाई. शम्मी कपूर से कैसे जुड़ी हैं पूजा हम बताते हैं. दरअसल जैसा कि सभी जानते हैं शम्मी कपूर ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस गीता बाली से थी और दूसरी शादी नीला कपूर से हुई थी. गीता के साथ उनके दो बच्चे थे एक बेटी कंचन कपूर और एक बेटा आदित्य राज कपूर. पूजा देसाई, कंचन कपूर और केतन देसाई की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें: 'आर्टिकल 370' ने तीन दिन में की बजट की दोगुनी कमाई
पूजा देसाई के पिता केतन देसाई मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई के बेटे हैं जो बॉलीवुड में मसाला फिल्में बनाने में सबसे आगे थे. सबसे सक्सेसफुल फिल्म मेकर्स में से एक मनमोहन देसाई की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्में नसीब, कुली, मर्द, अमर अकबर एंथोनी, धरम वीर और परवरिश हैं.
सेल्फ ट्रेन्ड शेफ हैं पूजा
पूजा न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं. यहां उन्होंने डायरेक्शन, फिल्म मेकिंग और स्टोरी राइटिंग की ट्रेनिंग ली. उनकी अपनी वेबसाइट है जहां उन्होंने खुद को "राइटर-प्रोड्यूसर, सेल्फ ट्रेन्ड शेफ, खाने की शौकीन, कल्चर और स्टोरी टेलिंग लवर, ब्लॉगर, टीवी की दीवानी बताती हैं. पूजा ने धूम 2 (2006), ओम शांति ओम (2007) और लव स्टोरी 2050 (2008) जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम किया है. पिछले कुछ सालों में वह डिजिटल वर्ल्ड में एक्टिव हैं और उन्होंने एक डिजिटल प्रोडक्शन कंपनी वेबवाली स्टूडियो और एक यूट्यूब चैनल वेबवाली टीवी खोला है.
पूजा देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर पिछले साल 25 दिसंबर को कपूर खानदान के एनुअल क्रिसमस लंच की यह तस्वीर शेयर की थी. फोटो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अगस्त्य नंदा, श्वेता बच्चन नंदा, आधार जैन, रीमा जैन और रणधीर कपूर समेत कपूर परिवार की चार पीढ़ियां शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं