
शक्ति कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार से लोगों का इंप्रेस किया है. आज भी शक्ति एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और कई बार नेगेटिव किरदार में नजर आते हैं. इस समय महंगाई इतनी बढ़ गई है कि कुछ भी खरीदने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. सबसे ज्यादा रेट सोने के बढ़ गए हैं. सोने की कीमत बीते समय में 1 लाख के पार भी जा चुकी है. सोने की इतनी कीमत के बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा होगा लेकिन शक्ति कपूर ने पहले ही इसके बारे में अंदाजा लगा लिया था.
शक्ति कपूर का वायरल हुआ वीडियो
शक्ति कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शक्ति कपूर की इस फिल्म का नाम नहीं पता है लेकिन उनका डायलॉग इस समय रिलेटिबल लग रहा है. शक्ति कहते हैं- हमारे सोने का दाव बढ़ेगा. 5000 रुपये तोला, 10 हजार रुपये तोला, 50 हजार रुपये तोला, 1 लाख रुपये तोला. शक्ति का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस कह रहे हैं कि शक्ति ने 35 साल पहले ही फिल्म में भविष्यवाणी कर दी थी. शक्ति के इस वीडियो पर लोग अब ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
शक्ति के वीडियो पर एक फैन ने लिखा-सही है 2 लाख नहीं बोला. वहीं दूसरे ने लिखा-भाई लोग सोने की कीमत इसी की वजह से इतनी बड़ी है. एक ने लिखा- इनकी भविष्यवाणी सच हो गई. वहीं एक ने लिखा- अकड़ बकड़ बंबे बो सोना 90 चांदी 100. शक्ति कपूर के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शक्ति कपूर आखिरी बार ट्रायल पीरियड में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. फिल्म में उनके साथ गजराज राव औऱ मानव कौल अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं