विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

शाहरुख खान नहीं परदेस के लिए ये टीवी स्टार था पहली पसंद, फाइनल हो चुका था रोल लेकिन ऐन मौके पर...

सुभाई घई के निर्देशन में बनी परदेस मूवी साल 1997 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के जरिए वेस्टर्न और भारतीय संस्कृति के बीच का अंतर दिखाया गया.

शाहरुख खान नहीं परदेस के लिए ये टीवी स्टार था पहली पसंद, फाइनल हो चुका था रोल लेकिन ऐन मौके पर...
शाहरुख नहीं तो कौन था परदेस के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद?
नई दिल्ली:

परदेस फिल्म का नाम तो आपने सुना ही होगा शाहरुख खान और महिमा चौधरी की सुपरहिट जिसके गाने लोग आज भी सुनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं के अर्जुन रोल के लिए शाहरुख से पहले दूसरे एक्टर इस रोल के लिए लगभग चुने जा चुका था. सुभाई घई के निर्देशन में बनी परदेस मूवी साल 1997 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के जरिए वेस्टर्न और भारतीय संस्कृति के बीच का अंतर दिखाया गया. इसमें लीड किरदारों में शाहरुख खान, महिमा चौधरी, अपूर्व अग्निहोत्री और अमरीश पुरी नजर आए. अपने आई लव माय इंडिया देशभक्ति गाने से लेकर दो दिल मिल रहे हैं, मेरी मेहबूबा, ये दिल दीवाना जैसे रोमांटिक गानों के साथ ये फिल्म 1997 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी. लेकिन आप ये जानकार हैरान रह जाएंगे की फिल्म के लीड रोल अर्जुन के लिए शाहरुख खान की जगह रोनित रॉय पहली पसंद थे.

हाल ही में रोनित रॉय के इंटरव्यू की क्लिप सामने आई जहां पैप्स ने पूछा की उन्होंने राजीव खंडेलवाल के टॉक शो 'जज्बात' में सुभाष घई के साथ काम करने से क्यों मना कर दिया, इस पर रोनित रॉय ने बताया की फिल्म परदेस के निर्देशक यानि सुभाष घई की पहली पसंद वो थे. उन्हें लगभग इस रोल के लिए फाइनलाइ किया जा चुका था, लेकिन जब कास्ट अनाउंसमेंट हुई तो शाहरुख खान का नाम सामने आया.

रोनित रॉय ने ये भी कहा कि "मैंने सुभाष घई से इस सिलसिले में बात की तो उन्होंने कहा 'मैंने अपने पिता से वादा किया था'. इसके बाद मैंने इस वाकिये पर कोई सवाल नहीं किया. वो मेरे पिता की तरह हैं इसीलिए मैंने कभी नहीं पूछा की उन्होंने मुझे ब्रेक क्यों नहीं दिया था".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com