विज्ञापन

शाहरुख खान ने मेरी तस्वीर जमीन पर फेंक दी, मेरी आंखों में आसूं थे....कॉमीडियन ने सुनाया किंग खान से मुलाकात का किस्सा

कॉमीडियन राजीव ठाकुर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में वो किस्सा सुनाया जब शाहरुख खान से उनकी पहली मुलाकात हुई थी और किंग खान के अंदाज से वो बिल्कुल बेखबर थे.

शाहरुख खान ने मेरी तस्वीर जमीन पर फेंक दी, मेरी आंखों में आसूं थे....कॉमीडियन ने सुनाया किंग खान से मुलाकात का किस्सा
शाहरुख खान ने खेला ऐसा प्रैंक कि कॉमीडियन की आंखों में आ गए आंसू
नई दिल्ली:

करीब एक दशक पहले जब शाहरुख खान अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में आए थे तब उन्होंने कपिल के दोस्तों और को-स्टार राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर के साथ एक प्रैंक किया था. प्रैंक के दौरान वह इतने रियल लगे कि राजीव और चंदन दोनों की आंखें नम हो गईं. प्रैंक के दौरान शाहरुख ने नेशनल टेलीविजन पर उनकी नकल करने के लिए उन पर निशाना साधा था. यह पहली बार था जब शाहरुख खान को अपना आइडल मानने वाले राजीव ठाकुर उनसे पर्सनली मिले थे. हालांकि एक्टर के गुस्से ने उन्हें हिलाकर रख दिया था.

उन्होंने एक नए इंटरव्यू में इस एक्सपीरियंस को याद किया और उसके बाद शाहरुख के काइंड बिहेवियर का खुलासा किया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव ने याद किया, "लोग अक्सर कहते हैं कि अपने आदर्श से कभी मत मिलो क्योंकि जिस पल आप उनसे मिलते हैं वे आपके आदर्श नहीं रह जाते. लेकिन शाहरुख के मामले में तर्क उल्टा काम करता है. जब उन्होंने हमारे साथ प्रैंक किया तो मैंने उन्हें बेनेफिट ऑफ डाउट दिया. इतना बड़ा सितारा हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकता है?" 

यह सब तब शुरू हुआ जब एपिसोड के दौरान राजीव ने शाहरुख की आईब्रो की तारीफ की और कहा कि वह शाहरुख की इमेज में अपना चेहरा बनाना चाहते हैं. राजीव ने बताया, "मुझे उनकी आईब्रो बहुत पसंद हैं इससे उनकी आंखों की गहराई और बढ़ जाती है. मुझे पूरे समय शक था क्योंकि कपिल शाहरुख के लिए एक मौका खोजने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'राजीव आपके बहुत बड़े फैन हैं वह बहुत अच्छी नकल करते हैं.' अब उन्हें लगा कि इसके बाद शाहरुख खान अपना प्रैंक कर सकते हैं लेकिन मैंने इसे बहुत अच्छे से किया और पूरे दर्शकों ने मुझे खड़े होकर तालियां बजाईं. इससे कपिल और शाहरुख सर के लिए अपने प्रैंक को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया." 

उन्होंने आगे बताया, "जब कपिल ने देखा कि प्रैंक सक्सेसफुल नहीं हो सकता तो उन्होंने चंदन को कुछ नकल करने के लिए मजबूर किया. इससे शाहरुख को हम पर चिल्लाने का मौका मिल गया और इस तरह उन्होंने प्रैंक को आगे बढ़ाने का तरीका ढूंढ लिया. उन्होंने धीरे-धीरे स्ट्रेस पैदा किया बात बढ़ती गई. जब उन्होंने मेरी और अपनी एक तस्वीर फर्श पर फेंकी तो मैं डर गया. मैं सोच रहा था, ‘यार, मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूं'. मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि मेरे आदर्श ऐसे हो सकते हैं. मेरी आंखें नम हो गईं. लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी अच्छी थी कि मैंने सोचा, ‘क्या मैंने वाकई उन्हें चोट पहुंचाई है'? मुझे बहुत बुरा लग रहा था. लेकिन फिर वह पीछे से आए और हमें गले लगाया.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: