बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. इस बार वजह उनका नया स्टाइल है. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका नया लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. जिसमें शहनाज पूरी तरह से बदल गई हैं. शहनाज आए दिन लगातार मेकओवर करती हुई नजर आ रही हैं. अपने स्टाइल में वह हमेशा कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है. उनके इस नए लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
हाल ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने नया हेयर कट करवाया है. जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. अपने इस नए हेयरकट लुक में शहनाज खूबसूरत भी नजर आ रही हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Instagram) ने इन फोटो को शेयर करने के साथ लिखा है, 'नया हेयर कट...स्टाइलिस्ट शहनाज गिल.' इस तरह यूं लगता है कि उन्होंने अपना यह नया हेयर स्टाइल खुद ही तैयार किया है.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के फैंस इन फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें लवली, तो कोई 'आप सबसे सुंदर हो', सुपर्ब जैसे कमेंट कर रहें हैं. इससे पहले भी वह अपने बालों में फ्रिंज के साथ नजर आईं थीं. जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया था. सोशल मीडिया पर शहनाज के चाहने वाले बहुत है और वह हमेशा उनके नए पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 74 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. देखना यह है कि, उनके इस नए हेयरकट को उनके फैंस कितना पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं