विज्ञापन

मलाइका अरोड़ा के बाद अब मीरा राजपूत हैं नई फिटनेस क्वीन, लहंगा पहनकर निकलीं तो ऐब्स देख हैरान रह गए इंटरनेट यूजर्स

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मीरा की गजब फिटनेस देखकर पब्लिक हैरान है.

मलाइका अरोड़ा के बाद अब मीरा राजपूत हैं नई फिटनेस क्वीन, लहंगा पहनकर निकलीं तो ऐब्स देख हैरान रह गए इंटरनेट यूजर्स
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सेलेब्स को फिटनेस को लेकर हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है. कभी किरदार के लिए वजन घटाना तो कभी बढ़ाना ये सब उनके डेली रुटीन और लाइफ का हिस्सा होता है तभी तो कभी जिम से रिश्ता नहीं टूटता लेकिन फिटनेस के मामले में केवल स्टार्स ही नहीं स्टार्स के पार्टनर्स भी काफी स्ट्रिक्ट रहते हैं. आप ट्विंकल खन्ना, गौरी खान, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और इन तमाम स्टार वाइफ्स और एक्स वाइफ की फिटनेस को तो देखते ही हैं. आज हम आपको शाहिद कपूर की वाइफ यानी की धर्मपत्नी मीरा राजपूत की फिटनेस की एक झलक दिखाते हैं. कसम से उनकी टोन्ड बॉडी देखकर आपको भी लगेगा थोड़ी मेहनत कर ली जाए तो ऐसी फिटनेस दूर नहीं लेकिन इसके लिए चाहिए डेडिकेशन जो मीरा में खूब नजर आती है.

वायरल वीडियो में दिखे मीरा के ऐब्स

मीरा और शाहिद एक पार्टी में पहुंचे थे. जैसा कि हमेशा होता है पार्टी में एंटर करने से पहले पैपराजी के सामने पोज करना था. दोनों साथ में मुस्कुराते हुए साथ साथ पोज करने के लिए रुके. दोनों का लुक तो कमाल का था ही लेकिन एक चीज जिसने हर किसी का ध्यान खींचा वो थी मीरा की फिटनेस और उनके ऐब्स. सच बताएं ऐब्स कोई बच्चों का खेल नहीं है. ये सिर्फ और सिर्फ मीरा का हार्ड वर्क दिखाते हैं.

सोशल मीडिया पर लगी तारीफों की झड़ी लग गई. एक फैन ने लिखा, शाहिद और मीरा दोनों ही कमाल के लग रहे हैं. एक ने लिखा, मीरा बहुत खूबसूरत लग रही हैं और ऐब्स ने तो चार चांद लगा दिए. एक बोला, वैसे तो इनमें एज डिफ्रेंस है लेकिन देखकर कोई कह नहीं सकता. एक ने लिखा, लहंगा प्लस एब्स गजब कॉम्बिनेशन है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com