विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

मीरा के फोन पर अधिक समय बिताने की आदत पर शाहिद ने कसा तंज, यूं उतारी नकल तो फैंस हंस -हंस कर हुए लोट- पोट

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपने सेल फोन के साथ व्यस्त नजर आती हैं. शाहिद ने अपने हालिया पोस्ट में अपनी वाइफ के इस आदत पर तंज कसा है. एक्टर ने एक वीडियो में शेयर किया है, जिसमें मीरा राजपूत को अपने सेल फोन पर स्क्रॉल करते हुए एक चेहरा बनाते हुए देखा जा सकता है.

मीरा के फोन पर अधिक समय बिताने की आदत पर शाहिद ने कसा तंज, यूं उतारी नकल तो फैंस हंस -हंस कर हुए लोट- पोट
मीरा के फोन पर अधिक समय बिताने की आदत पर शाहिद ने यूं कसा तंज
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपने सेल फोन के साथ व्यस्त नजर आती हैं. शाहिद ने अपने हालिया पोस्ट में अपनी वाइफ के इस आदत पर तंज कसा है. एक्टर ने एक वीडियो में शेयर किया है, जिसमें मीरा राजपूत को अपने सेल फोन पर स्क्रॉल करते हुए एक चेहरा बनाते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक-दूसरे को बधाई भी दी. रविवार की देर रात मीरा और शाहिद ने एक-दूसरे को बधाई देने के लिए अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक साथ अपनी तस्वीरें शेयर की. शाहिद ने लिखा, "हाय लवर" कार में एक तस्वीर के साथ. मीरा ने इसी तरह की एक तस्वीर शेयर की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हाय प्रिय." इसके तुरंत बाद शाहिद ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने मीरा की नकल की क्योंकि वह चलती कार में उनके पास बैठी अपने फोन पर व्यस्त रही.

7mus7b2

एक दिन पहले जैसे ही मीरा ने इंस्टाग्राम पर होटल के वॉशरूम से एक मेकअप सेल्फी शेयर की, शाहिद ने लिखा, "वह इतनी खुश है कि उसने बाथरूम से बाहर आने का इंतजार भी नहीं किया. कपल ने पिछले हफ्ते अपनी सातवीं शादी की सालगिरह मनाई. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के लिए पोस्ट शेयर किए. मीरा के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए शाहिद ने लिखा, "7 डाउन बेबी. हैप्पी एनी. दूसरी ओर, मीरा ने शाहिद के साथ धूप में बैठे हुए एक वेकेशन की तस्वीर शेयर की और लिखा, “मेरे जीवन का प्यार. हैप्पी 7 बेबी.”

64mkk4jg

इस साल अप्रैल में शाहिद ने बताया था कि कैसे मीरा के साथ उनकी शादी एक लव मैरिज नहीं थी, और वह अभी भी आश्चर्य करते हैं कि यह कैसे हुआ. उन्होंने अपने यूट्यूब शो में रणवीर अल्लाहबादिया से कहा, "मैंने उसे नहीं चुना. शायद आपको पूछना चाहिए कि उसने मुझे क्यों चुना. मैं उनसे साढ़े 13 साल बड़ा था. हम परिवार के माध्यम से मिले, जब हम मिले थे तब से हम साथ थे और यह बस हो गया. यह तो होना ही था. जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे भी आश्चर्य होता है, 'ये कैसे हो गया?'
 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com