विज्ञापन

ऑस्कर से भी पुराने पुरस्कार से सम्मानित होंगे शाहरुख खान, स्विट्जरलैंड में दिखेगा किंग खान का जलवा

शाहरुख खान का जलवा जल्द स्विट्जरलैंड में देखने को मिलेगा. किंग खान को बहुत जल्द ऐसा सम्मान मिलने वाला है जो ऑस्कर से भी पुराना है. यह दुनिया सिनेमा की दुनिया में सबसे पुराने सम्मानों में से एक है.

ऑस्कर से भी पुराने पुरस्कार से सम्मानित होंगे शाहरुख खान, स्विट्जरलैंड में दिखेगा किंग खान का जलवा
शाहरुख खान को मिलने जा रहा है अब तक का सबसे पुराना सम्मान
नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड में हर साल होने वाला लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल इस साल बुधवार 7 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी सम्मानित होंगे. उनके अलावा जेन कैंपियन, अल्फोंसो क्वारोन और इरेने जैकब को भी स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. लोकार्नों फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत साल 1946 में की गई थी. उसके बाद से ये दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सालाना फिल्म महोत्सवों में से एक बन गया है. ये फिल्म फेस्टिवल auteur सिनेमा पर बेस्ड होता है. ये फिल्म फेस्टिवल में 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 225 फिल्में शामिल हैं. इनमें से 104 का वर्ल्ड प्रीमियर होगा.

झील के खूबसूरत किनारे पर होगा आयोजन

ये फिल्म फेस्टिवल साउथ स्विट्जरलैंड में स्थित लेक मागीओर के पास टिसिनो क्षेत्र में होगा. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा इटेलियन बोलने वाले लोग रहते हैं. फिल्म्स लोकार्नो सेंट्रल स्क्वायर में दिखाई जाएंगी. ये जगह स्विट्जरलैंड के लिए बेहद खास है. जिसे देश के 20-फ्रैंक बैंक नोट पर भी दिखाया गया है. इसके अलावा खुले आसमान के नीचे स्थित पियाजा ग्रांडे में दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन लगाने का दावा भी किया गया है. इस जगह पर 8 हजार तक दर्शक आ सकते हैं.

किंग खान का सम्मान

सम्मान में शामिल होने पहुंचे शाहरुख खान को पार्डो अला कैरियर (Pardo alla Carriera)  अवॉर्ड दिया जाएगा. ये पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो अपने क्रिएटिव कामों से सिनेमा को नई पहचान देते हैं. उनके बारे में फेस्टिवल के क्रिएटिव डायरेक्टर जियोना ए. नाजारो ने कहा कि इंडियन सिनेमा में शाहरुख खान के योगदान का कोई मुकाबला नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान वाकई एक किंग है जिन्होंने अपने फैन्स से कभी नाता नहीं तोड़ा. वो हमेशा और बेहतर करने के लिए खुद को ही चैलेंज करते हैं. बता दें कि पिछले साल के महोत्सव में लगभग डेढ़ लाख लोगों ने भाग लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com