शाहरुख खान और दीपा साही स्टारर फिल्म माया मेम साब 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं एक्ट्रेस दीपा साही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रही. फिल्म में माया मेम साब यानी दीपा साही को काफी पसंद किया गया.निर्देशक केतन मेहता की फिल्म ‘माया मेमसाब' फ्रेंच नॉवेल मैडम बॉवरी पर बनी है. इस नॉवेल पर कई फिल्में बन चुकी हैं. भले ही फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन फिल्म ‘माया मेमसाब' को कई पुरस्कार मिले.
शाहरुख खान (Shah rukh Khan) और दीपा साही (Deepa Sahi) स्टारर फिल्म माया मेम साब 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं एक्ट्रेस दीपा साही. शाहरूख तब बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रही. फिल्म में माया मेम साब यानी दीपा को काफी पसंद किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस रोल का ऑफर आमिर खान को मिला था, लेकिन तब तक वह कयामत से कयामत तक से स्टार बन चुके थे और उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आई.
फिल्म का गाना ‘खुद से बातें करते रहना', ‘एक हसीं निगाह', ‘इस दिल में बस कर देखो तो' और ‘ओ दिल बंजारे' हिट हुआ था. ये गाने दीपा पर फिल्माए गए थे और इन गानों में दीपा बेहद हसीन लगीं थी. फिल्म में लंबे बालों और साड़ी में इंडियन ब्यूटी दिखने वाली माया का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है. अब वह वेस्टर्न ड्रेस और छोटे बॉय कट बाल में दिखती हैं. माया के इस लुक को फैंस पहचान ही नहीं पाए.
फिल्म माया मेम साब में माया नाम की लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पिता के साथ एक हवेली में रहती है. पिता को दिल का दौरा पड़ता है तो डॉ. चारु दास यानी फारुख शेख उन्हें देखने आते हैं. चारु और माया एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और दोनों की शादी हो जाती है. डॉ. चारु दास को अपने काम से प्यार है और माया को खुद से. वह प्यार को लेकर काफी फैंटेसी में रहती है और वह ऐसा प्यार चाहती है, जो उसके कल्पना में है. लेकिन पति से उसे वैसा प्यार नहीं मिलता तो वह रुद्र यानी राज बब्बर के करीब आती है. माया को रुद्र में भी अपने पसंद की प्यार नहीं मिलता, तब उसकी लाइफ में आता है ललित यानी शाहरुख खान. जो उससे उम्र में छोटा है. हालांकि यहां भी उसे प्यार नहीं मिलता.
बता दें कि शाहरुख खान की 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘माया मेमसाब' को लेकर छपे खबर को लेकर एक्टर इतने भड़क गए कि हवालात तक जाना पड़ा था. पत्रकार के साथ विवाद और फिर मामला सुलझ गया. दरअसल शाहरुख और फिल्म ‘माया मेमसाब' की हीरोइन दीपा मेहता को लेकर एक न्यूज छपी. फिल्म के निर्देशक और दीपा मेहता के पति केतन मेहता ने फिल्म में एक रोमांटिक बेडरूम सीन रखा. इसी को लेकर पत्रिका में कुछ ऐसा लिख दिया गया जो एक्टर को पसंद नहीं औऱ उन्होंने पत्रकार से लड़ाई कर ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं