
शाहरुख खान लंबे समय से बड़े परदे से दूर हैं. उनकी फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. जैसे ही फैन्स को पता चला कि शाहरुख खान ने पठान (Pathan) की शटिंग शुरू कर दी है, उनके दिलों की धड़कनें तेज हो गई थीं. बताया जा रहा है कि पठान में बॉलीवुड के किंग खान एक्शन अंदाज में नजर आने वाले हैं. बेशक फिल्म की रिलीज के लिए फैन्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का धांसू लुक और एक्शन अंदाज वाला वीडियो जरूर सुर्खियां बटोर रहा है. फैन उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Rowdy Baby गाने की शूटिंग के दौरान धनुष संग साई पल्लवी ने की थी खूब मस्ती, देखिए BTS वीडियो
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का विज्ञापन का एक वीडियो आया है जिसमें वह एक्शन अंदाज में हैं और गुड़ों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि उनके लंबे बाल हैं, और उनकी दाढी भी है औऱ उनका स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहरुख खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं कहते, कहते हैं तूफान.' इस तरह उनका कैप्शन भी काफी दमदार है.
Naam toh suna hoga meri jaan? Isko soft nahi kehtey, kehtey hai toofan.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 22, 2022
Thums Up. Soft Drink Nahin, Toofan.@ThumsUpofficial#Toofan #ThumsUpStrong pic.twitter.com/OXdKfCI1OL
शाहरुख खान के इस लुक पर एक फैन ने कहा है, ‘शाहरुख खान के विज्ञापन रीमेक फिल्मों से अच्छे होते हैं. वेलकम बैक किंग एसआरके.' इस तरह फैन में जबरदस्त उत्साह है. बता दें कि पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी और यह एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है. वहीं, शाहरुख की आखिरी रिलीज आनंद एल राय की जीरो थी. जो 2018 में सिनेमाघरों में आई थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा करिश्मा करने में नाकाम रही थी.
अनन्या पांडे ने पैपराजी को मुस्कान के साथ दिए पोज, व्हाइट आउटफिट में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं